Search
Close this search box.

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता सुपर-12 का पहला मैच, स्टीव स्मिथ ने खेली दमदार पारी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता सुपर-12 का पहला मैच, स्टीव स्मिथ ने खेली दमदार पारी
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता सुपर-12 का पहला मैच, स्टीव स्मिथ ने खेली दमदार पारी

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के 119 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद पूरा कर लिया। इसके पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज ने 118 रन बनाए थे।

119 रन बनाने में ऑस्ट्रेलिया को छूटे पसीने

साउथ अफ्रीका के 119 रनों के लक्ष्य को पूरा करने में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। कप्तान एरॉन फिंच तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। उनको शून्य पर एनरिच नोर्टजे ने डग आउट वापस भेजा। वहीं डेविड वॉर्नर 14 और मिचेल मार्श 11 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने 42 बॉल में 42 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को 80 के स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी को नोर्टजे ने तोड़ा जहां उन्होंने स्मिथ को 35 के स्कोर पर मार्कराम के हाथों कैच कराया। 2 गेंद बाद ही तबरैज शामसी ने मैक्सवेल को 18 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर कंगारू टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर दी।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉइनिस ने 26 गेंदों में 40 रन की नाबाद साझेदारी कर जीत के लिए जरूरी 38 रन बना लिए। स्टॉइनिस 24 और वेड 15 रन पर नाबाद लौटे।

साउथ अफ्रीका की ओर से नोर्टजे ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। एक-एक शिकार कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरैज शामसी को मिला।

एडेन मार्कराम के दम पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 118 रन

ऑस्ट्रेलिया से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। उनके लिए सबसे ज्यादा 40 रन एडेन मार्कराम ने बनाए। उन्होंने हेनरिच क्लासेन के साथ 23, डेविड मिलर के साथ 34 और कगिसो रबाडा के साथ मिलकर 15 रन की साझेदारी निभाई। इसके अलावा एनरिच नोर्टजे और कगिसो रबाडा ने दसवें विकेट के लिए 17 रन जोड़ते हुए टीम को 118 के स्कोर तक पहुंचाया।

हेनरिच क्लासेन ने 13, मिलर ने 16 और रबाडा ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क समेत जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा ने दो-दो विकेट हासिल किए। एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल और एक विकेट पेट कमिन्स ने झटका।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें