Search
Close this search box.

IND v SCO: जीत के बावजूद भारत कर सकता है 1 बड़ा बदलाव, इस धुरंधर का कट सकता है पत्ता, देखें संभावित 11

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SCO, T20 World Cup 2021: India's Predicted playing XI
स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

आज डबल हेडर में न्यूजीलैंड का मुकाबला नामीबिया के साथ दोपहर 3:30 बजे बजे से होगा। इसके बाद शाम 7:30 बजे से भारत और स्कॉटलैंड दुबई में भिड़ेंगे। विराट कोहली की टोली को जरूरत है इस मैच को बड़े अंतर से जीतने की। साथ ही वे कीवी टीम की हार की दुआ भी करेंगे।

याद दिला दें कि भारत अपना पिछला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार अंदाज में जीतकर आ रहा है। उस मैच के लिए टीम में 2 बदलाव किए गए थे, जहां 4 साल बाद वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। हालांकि दूसरे बदलाव के तौर पर वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

शार्दूल ठाकुर की हो सकती है छुट्टी

आज स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां शार्दूल ठाकुर को वापस बेंच पर जाना पड़ सकता है। मालूम हो कि उनको भुवनेश्वर की जगह न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ कुल 2 मौके दिए गए, लेकिन वे दोनों ही मौकों पर असफल साबित हुए।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने केवल 1.3 ओवर किए और 17 रन लुटाए। वहीं अफगानिस्तान के साथ उन्होंने 3 ओवर में 31 रन खर्च किए। दोनों बार उनको बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा। ऐसे फीके प्रदर्शन के बाद स्कॉटलैंड के विरुद्ध उनकी छुट्टी हो सकती है।

राहुल चाहर को मिल सकता है

टी-20 फॉर्मेट में ज्यादातर लेग स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैंपा ने 19 रन खर्च कर 5 विकेट हॉल किया। इतना ही नहीं अफगानिस्तान के खिलाफ भी भारत के दोनों स्पिन गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया था। ऐसा ही कुछ राहुल चाहर से भी उम्मीद की जा सकती है।

अगर ऐसा होता तब आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और राहुल चाहर की स्पिन तिकड़ी एक साथ मैदान पर उतर सकती है। इस स्थिति में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का साथ हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में दे सकते हैं।

स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें