HomeEngland vs West IndiesENG vs WI: 2 बार का वर्ल्ड चैंपियन 55 रन पर ढेर,...

ENG vs WI: 2 बार का वर्ल्ड चैंपियन 55 रन पर ढेर, 56 रन बनाने में इंग्लैंड के छूटे पसीने

ENG vs WI: 2 बार का वर्ल्ड चैंपियन 55 रन पर ढेर, 56 रन बनाने में इंग्लैंड के छूटे पसीने
56 रन का लक्ष्य पूरा करने के लिए इंग्लैंड 4 विकेट गंवाए (Photo- Twitter)

T20 World Cup 2021: दुबई में इंग्लैंड ने सुपर-12 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के सामने 56 रनों का मामूली टारगेट रखा था। इस टारगेट को अंग्रेजों ने 6 विकेट और 70 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

- Advertisement -

56 रन के लक्ष्य को हासिल करने में इंग्लैंड ने गंवाए 4 विकेट

वेस्टइंडीज के 56 रनों के लक्ष्य को हासिल करते-करते इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए। जेसन रॉय 11, जॉनी बेयरस्टो 9, मोइन अली 3 और लियाम लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर चलते बने। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर के बल्ले से निकले, जहां उन्होंने 22 बॉल में 24 की नाबाद पारी खेली। कप्तान इयान मॉर्गन 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की तरफ से अकील हुसैन ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं एक रवि रामपॉल ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड का फाइनल स्कोर 8.2 ओवर में 4 विकेट पर 56 रन रहा।

55 पर ढेर हुआ वेस्टइंडीज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केवल क्रिस गेल एकमात्र बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। टायमल मिल्स का शिकार बनने के पहले उन्होंने 13 गेंदों का सामना करने के बाद 13 रन बनाए। इसके बाद दूसरे सर्वाधिक 9 रन शिमरॉन हेटमायर के बल्ले से निकले। आंद्रे रसेल और ओबेड मकॉय ने शून्य पर अपना विकेट गंवाया।

- Advertisement -

लेग ब्रेक गेंदबाज आदिल राशिद ने 2.2 ओवर में मात्र 2 रन देकर 4 विकेट झटके। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल का बेस्ट प्रदर्शन है। इतना ही नहीं टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से ये बेस्ट बोलिंग फिगर भी है। इसके बाद मोइन अली और टायमल मिल्स ने दो सफलताएं अर्जित की। वहीं एक-एक विकेट क्रिस वोक्स और क्रिस जोर्डन ने अपनी झोली में डाला।

वेस्टइंडीज ने बनाया वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर

टी-20 वर्ल्ड कप में 55 रनों का स्कोर वेस्टइंडीज का सबसे छोटा स्कोर है। जबकि ओवरऑल ये विश्व कप का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। इसके पहले नीदरलैंड ने 2021 में 44 और 2014 में 39 रनों का स्कोर बनाया था। दोनों मौकों पर नीदरलैंड के सामने श्रीलंका की टीम थी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर