HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL T20 2022: भारत को तगड़ा झटका, प्लेयर ऑफ द...

IND vs SL T20 2022: भारत को तगड़ा झटका, प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे सूर्यकुमार यादव बाहर

IND vs SL T20 2022: भारत को तगड़ा झटका, प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे सूर्यकुमार यादव बाहर
सूर्यकुमार यादव (फ़ोटो: सोशल मीडिया)

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने के एक दिन पहले टीम इंडिया को एक नहीं बल्कि दो तगड़े झटके लगे हैं। तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के खेलने पर पहले से ही संशय बना हुआ था। लेकिन वे 24 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। चाहर को हैमस्ट्रिंग इंजरी (Hamstring Injury) हुई है। भारत को दूसरा झटका सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में लगा है।

- Advertisement -

वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे सूर्यकुमार यादव

क्रिकबज के मुताबिक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) श्रीलंका के विरुद्ध टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। माना जा रहा कि उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान हाथ में चोट लगी है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। वे शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। इस तरह चोट के चलते उनका बाहर होना भारतीय टीम और खुद सूर्यकुमार यादव के लिए बड़ा झटका है।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द सीरीज और तीसरे टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। 3 मैचों में उन्होंने 53.50 की औसत से 107 रन बनाए थे। जबकि तीसरे मैच में उनके बल्ले से 31 बॉल में 65 रनों की तूफ़ानी पारी निकली थी।

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 24 फरवरी को लखनऊ में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 26 फरवरी को दूसरा और 27 फरवरी को तीसरा टी20 आयोजित होगा। आखिरी के दोनों मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे।

- Advertisement -

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर