HomeIndia vs Sri Lankaअक्षर-सूर्या के 40 गेंद में 91 रन बेकार, श्रीलंका ने भारत को...

अक्षर-सूर्या के 40 गेंद में 91 रन बेकार, श्रीलंका ने भारत को 16 रन से किया पस्त, सीरीज 1-1 से बराबर

अक्षर-सूर्या के 40 गेंद में 91 रन बेकार, श्रीलंका ने भारत को 16 रन से किया पस्त, सीरीज 1-1 से बराबर
अक्षर-सूर्या के 40 गेंद में 91 रन बेकार, श्रीलंका ने भारत को 16 रन से किया पस्त, सीरीज 1-1 से बराबर

पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रनों से हरा दिया है। मेहमानों ने भारत को जीत के लिए 207 रनों का विराट लक्ष्य था। लेकिन भारतीय टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। 7 जनवरी को राजकोट में निर्णायक मैच खेला जाएगा।

- Advertisement -

सस्ते में निपटा टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर

9.1 ओवर तक भारत की आधी टीम डग-आउट लौट चुकी थी। ईशान किशन जहां 2 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने 5-5 रन बनाए। जबकि हार्दिक पांड्या 12 और दीपक हुड्डा 9 रन बनाकर चल दिए। टीम इंडिया के लिए 100 रनों का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल लग रहा था। तभी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के बल्ले ने मैदान में आग लगा दी।

सूर्यकुमार और अक्षर ने जोड़े 40 बॉल में 91 रन

जीत की आस छोड़ चुके भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने मैच में नई जन फूंक दी। दोनों ने छठवें विकेट के लिए मात्र 40 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी कर डाली। अक्षर ने केवल 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वे 31 बॉल में 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए। जबकि सूर्या ने 13वां पचासा जड़ते हुए 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका, कासुन रजिथा और दासुन शनाका ने दो-दो विकेट झटके। जबकि चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिला।

- Advertisement -

शनाका-मेंडिस ने कराया 200 पार

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 8.2 ओवर में 80 रन जड़ दिए। कुसल मेंडिस ने 31 बॉल में 52 रनों का अर्धशतक लगाया। युजवेंद्र चहल ने मेंडिस को आउट कर साझेदारी पर विराम लगाया। उनके साथी बल्लेबाज पाथुम निशांका 33 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान दासुन शनाका ने श्रीलंका के लिए सबसे तेज फिफ्टी जमाते हुए 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 22 गेंदों में 56 रन जड़ दिए। उन्होंने 20 बॉल में पचास रन पूरे किए। इसके अलावा चरिथ असलंका ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन मारे।

तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने टी20 करियर की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल को 2 विकेट हाथ लगे। 1 विकेट युजवेंद्र चहल को मिला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर