HomeIndia Women Teamट्रायॉन की तूफ़ानी फिफ्टी ने इंडिया विमेंस से छिनी जीत, ट्राई-सीरीज पर...

ट्रायॉन की तूफ़ानी फिफ्टी ने इंडिया विमेंस से छिनी जीत, ट्राई-सीरीज पर SA का कब्जा, फाइनल में भारत को 5 विकेट से हराया

ट्रायॉन की तूफ़ानी फिफ्टी ने इंडिया विमेंस से छिनी जीत, ट्राई-सीरीज पर SA का कब्जा, फाइनल में भारत को 5 विकेट से हराया
ट्रायॉन की तूफ़ानी फिफ्टी ने इंडिया विमेंस से छिनी जीत, ट्राई-सीरीज पर SA का कब्जा, फाइनल में भारत को 5 विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका महिला (South Africa Women) ने भारतीय महिला (India Women) टीम को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हराकर टी20 ट्राई-सीरीज (T20 Tri-series 2023) अपने नाम कर ली है। फाइनल जीतने के टीम इंडिया ने प्रोटियाज के सामने 110 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने 12 गेंद और 5 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया।

क्लॉए ट्रायॉन ने टीम इंडिया से छिनी जीत

भारत के 110 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने टॉप-3 बैटर 21 रनों पर गंवा दिए थे। लॉरा वुलफार्ट शून्य, तेजमिन ब्रिट्स 8 और लारा गुडॉल 12 रन बनाकर आउट हुईं। लेकिन क्लॉए ट्रायॉन ने नडीन डी क्लर्क के साथ छठवें विकेट के लिए 29 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी कर सामने नजर आ रही हार को जीत में तब्दील कर दिया।

- Advertisement -

ट्रायॉन 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद रहीं। दी क्लर्क ने 17 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि सुने लुस ने 12 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका विमेंस टीम का फाइनल स्कोर 18 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन रहा।

इंडिया विमेंस की तरफ से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जबकि दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह को एक-एक विकेट मिला।

हरलीन देओल के दम पर भारत ने बनाए 109

स्मृति मंधाना (0) के रूप में एक रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद हरलीन देओल ने पारी संभाली। हालांकि जेमिमाह रोड्रिग्स भी 11 रन जल्दी आउट हो गईं। लेकिन हरलीन एक छोर पर डटी रहीं और टीम को सौ रनों का स्कोर पार लगाकर वापस लौटीं। उनके बल्ले से 56 गेंदों में 46 रन आए।

कप्तान हरमानप्रीत कौर ने 21 और दीप्ति शर्मा ने 16 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से एन म्लाबा ने 16 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। एक-एक विकेट आयाबोंगा खाका और सुने लुस को मिला।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर