Search
Close this search box.

SA vs Aus: पहला वनडे 74 रनों से जीतकर दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे, क्लासेन का सैकड़ा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
SA vs Aus: पहला वनडे 74 रनों से जीतकर दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे, क्लासेन का सैकड़ा
Image credit: Twitter

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का का पहला मैच बॉलेंड पार्क, पार्ल में खेला गया। हेनरिच क्लासेन के शतक और लुंगी एनगिडी की दमदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच 74 रनों से जीत लिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

हेनरिच क्लासेन का सैकड़ा

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी नाटकीय अंदाज में शुरू हुई। जहां जानेमन मलान मैच की पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। कप्तान डि कॉक (15) और टेम्बा बवुमा (26) भी ज्यादा रन नहीं बना पाए। तब काइल वेरीन और हेनरिच क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। वेरीन के आउट होते ही 78 रनों की ये साझेदारी भी टूट गई। उनके बल्ले से 48 रन आए।

क्लासेन एक छोर पर टिके रहे और वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। क्लासेन और डेविड मिलर ने पांचवें विकेट के लिए 130 गेंदों में 149 रनों की साझेदारी निभाई। 275 के स्कोर पर डेविड मिलर के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा। मिलर ने 70 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन अंत तक नॉट आउट रहे और 114 गेंदों में 123 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले। 50 ओवर पूरे होने पर दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट पर 291 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पेट कमिन्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं मिचेल स्टार्क ने 2 और जोश हेजलवुड ने एक विकेट झटका।

ऑस्ट्रेलिया 217 के स्कोर पर ढेर

जीत के लिए 292 रनों को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 49 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (25) और कप्तान एरोन फिंच (10) के विकेट गंवा दिए। दोनों बल्लेबाजों को लुंगी एनगिडी ने चलता किया। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़ कर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई। तभी केशव महाराज ने लाबुशाने को 41 रनों पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। हालांकि स्टीम स्मिथ और मिचेल मार्च ने चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़ कर जीत की उम्मीदों को और बल दिया। लेकिन स्मिथ के विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावनाएं भी खत्म हो गई।

174 पर 4 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया एकाएक 217 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों पर अंतिम 6 विकेट खो दिए और मैच 74 रनों से हार गया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट हासिल किए। जबकि एनरिच नोर्टजे और तबरेज शामसी को दो-दो विकेट हाथ लगे। 123 रनों की शतकीय पारी के लिए क्लासेन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें