Search
Close this search box.

SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका ने 12 रनों से जीता दूसरा टी-20, सीरीज 1-1 से बराबर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका ने 12 रनों से जीता दूसरा टी-20, सीरीज 1-1 से बराबर
Image credit: Twitter

South Africa vs Australia: पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टी-20 मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की नॉटआउट 67 रनों की पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 159 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका और 12 रनों से मैच से गंवा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बना पाई।

डेविड वॉर्नर की पारी बेकार

दक्षिण अफ्रीका के 159 रनों के लक्ष्य को पूरा करने का जिम्मा डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने उठाया। दोनों बल्लेबाजों ने 48 रनों की ओपनिंग साझेदारी को अंजाम दिया। 48 रनों में से 28 रन वॉर्नर और 14 रन फिंच ने बनाए। लुंगी एनगिडी ने फिंच को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई।

वार्नर के बल्ले से रनों का निकलना जारी रहा और इस बार स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। ड्वाइन प्रीटोरियस ने स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 14 रन बनाए। 124 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 27 गेंदों में 35 रनों की दरकार थी। जबकि वॉर्नर अभी क्रीज पर मौजूद थे।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अगले 2 विकेट (मिचेल मार्श 6 और मैथ्यू वेड 1) केवल 15 रनों पर गंवा दिए। अब ऑस्ट्रेलिया को 11 गेंदों में 20 रन बनाने थे। लेकिन कगिसो रबाडा ने अगली 5 गेंदों पर केवल 3 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का समीकरण 6 गेंदों में 17 रन हो गया। लेकिन अंतिम ओवर कर रहे एनरिच नोर्टजे ने 4 रन देकर एक विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया 12 रनों से मैच हार गया।

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी हालांकि थोड़े महंगे जरूर साबित हुए पर उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे और प्रीटोरियस को एक-एक विकेट मिला।

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डि कॉक 47 गेंदों में 70 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत तय 20 ओवर में 158 रनों का स्कोर बनाया था। 70 रनों की पारी में डि कॉक के बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले। जबकि वेन डर डुसेन ने 26 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया।

तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। पेट कमिन्स और एडम जैम्पा के खाते में एक-एक विकेट गया। 70 रनों की पारी के लिए डि कॉक को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड सौंपा गया। अब सीरीज का निर्णायक और तीसरा मुकाबला केपटाउन में 26 फरवरी को खेला जाएगा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें