Search
Close this search box.

T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर मेजबान वेस्टइंडीज, ग्रुप-2 से सा. अफ्रीका और इंग्लैंड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

मेजबान वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया है। सुपर-8 के दसवें मैच में साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट से मुकाबला जीतकर कैरेबियन टीम को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने वाला सह-मेजबान अमेरिका भी सुपर आठ के तीनों मैच गंवाने के बाद अगले राउंड से बाहर हो गया।

ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने किया क्वालिफाई

टीम (ग्रुप-2)मैचजीतेहारेपॉइंट्सNRR
1. साउथ अफ्रीका3306+0.780
2. इंग्लैंड3214+1.992
3. वेस्टइंडीज3122+0.686
4. अमेरिका3030-3.906

ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यूएसए को दस विकेट से पस्त करने के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बना था। सुपर-8 के तीनों मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 6 अंक अर्जित किए। इंग्लैंड को तीन में से दो मैच में जीत मिली। उनके खाते में चार अंक हैं। तीन मैचों में दो अंक हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो गया। यूएसए के खाते में एक भी अंक नहीं है।

DLS नियम से SA ने मारी बाजी

बारिश से प्रभावित मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस स्टर्न प्रणाली के तहत 3 विकेट से मात दी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। रोस्टन चेज ने 52 और काइल मेयर्स ने 35 रनों की पारी खेली। तबरेज शामसी ने चार ओवर में 27 रन के बदले तीन विकेट झटके।

जवाब में आंद्रे रसेल ने प्रोटियाज टीम के 15 रन पर दो विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद बारिश आने के कारण साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का नया लक्ष्य दिया गया। इस लक्ष्य को उन्होंने 16.1 ओवर में 7 विकेट पर पूरा कर लिया। मार्को जेन्सन ने छक्के के साथ मैच फिनिश किया। वह 14 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। रोस्टन चेज ने तीन सफलताएं अपने नाम की।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें