भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ढाका में जारी है। शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की तरफ से एकमात्र बदलाव देखने को मिला, जिसके तहत कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनदकट को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।
प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव बाहर
चटगांव टेस्ट में टीम इंडिया की 188 रनों की जीत में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट खेल दिखाते हुए पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। यही नहीं उन्होंने बल्ले से भी 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। बावजूद इसके कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से बाहर बैठा दिया गया।
कुलदीप की जगह उनदकट का नाम देख भड़के फैंस
कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला क्रिकेट फैंस पचा नहीं पा रहे हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। सभी फैंस एक ही सवाल पूछ रहे हैं “कहां है कुलदीप”? लोग कुलदीप के लिए बुरा महसूस कर रहे हैं। आप फैंस की रिएक्शन नीचे पढ़ सकते हैं।
12 साल बाद खेल रहे हैं जयदेव उनदकट
31 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनदकट 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके पहले उन्होंने एकमात्र टेस्ट 2010 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सेन्चुरियन में खेला था। चटगांव टेस्ट में वे बेंच पर बैठे थे। इस बार उनको पहले टेस्ट के बेस्ट परफॉर्मर कुलदीप यादव की जगह मौका दिया गया है।