टी20 वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मैच में जिम्बाब्वे के धाकड़ बल्लेबाज सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। आयरलैंड के खिलाफ हॉबर्ट में 82 रनों की इस लाजवाब पारी में उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया और 5 चौके व 5 छक्के लगाए। बता दें कि रजा ने टी20 इंटरनेशनल करियर की छठवीं फिफ्टी लगाई।
इस फिफ्टी के साथ ही सिकंदर रजा टी20I में नंबर 5 (या उससे नीचे) पर एक साल में सबसे ज्यादा पचास प्लस रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2022 में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते उन्होंने चौथी फिफ्टी लगाई। इसके पहले रजा इस साल 87 (बनाम सिंगापूर), 82 (बनाम यूएसए) और 65 (बनाम बांग्लादेश) रनों की अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।
बता दें कि श्रीलंका के थिसारा परेरा ने 2018, नामीबिया के गरहार्ड इरासमस ने 2019, इंग्लैंड के मोईन अली ने 2022 में तीन बार 50 प्लस रनों की पारी खेली थीं।
टी20 में नंबर 5 (या नीचे) पर सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारी
सिकंदर रजा- 4, 2022
थिसारा परेरा- 3, 2018
गरहार्ड इरासमस- 3, 2019
मोईन अली- 3, 2022
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर, ग्रुप बी के पहले मैच में स्कॉटलैंड ने विंडीज को 42 रन से रौंदा
टी20 वर्ल्ड कप में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने रचा इतिहास
आयरलैंड के विरुद्ध 82 रनों की इनिंग के दौरान 61वां रन दौड़ते ही सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले इस रिकॉर्ड पर ब्रेंडन टेलर का कब्जा था, जिन्होंने 2007 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद वी सिबांदा 59 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।