शुभमन गिल का इंग्लैंड दौरा संदेहजनक नजर आ रहा है। क्रिकबज के अनुसार गिल किसी इंटरनल इंजरी से जूझ रहे हैं। जिसके चलते वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले कुछ टेस्ट या फिर पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। लेकिन इंजरी का नेचर फिलहाल अस्पष्ट है। हालांकि गिल टीम के साथ इंग्लैंड में ही रहेंगे। अगर शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज या कुछ मैचों से बाहर होते हैं तब रोहित शर्मा के साथ ओपन करने के लिए मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल का ही विकल्प बचता है।
लोकेश राहुल उठा सकते हैं अनुभव का फायदा
अगर शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से बाहर होते हैं तब रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल पारी का आगाज कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह केएल राहुल के पास इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट खेलने का अनुभव है। राहुल ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट खेले हैं जिसकी 10 इनिंग में उन्होंने उन्होंने 29.90 के औसत से 299 रन बनाए हैं। उनके नाम 149 रनों का एक शतक भी मौजूद है।
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे राहुल ने घर के बाहर 22 टेस्ट खेले हैं। जहां उन्होंने 29.5 की औसत से 1121 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके शतकों की संख्या 4 है।
मयंक अग्रवाल को बैठना पड़ सकता है बाहर
मयंक अग्रवाल की बात करे तो उन्होंने इंग्लैंड में अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के विरुद्ध कुल मिलाकर विदेश में 9 टेस्ट खेले हैं। जहां उनके बल्ले से 17 पारियों में 26.76 के औसत से 455 रन निकले हैं। घर से बाहर मयंक के नाम एक भी शतक नहीं है। उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रनों का है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। ऐसे में इंग्लैंड में खेलने का अनुभव लोकेश राहुल के काम आ सकता है और उन्हें रोहित के साथ ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है।
4 अगस्त से पहला टेस्ट
टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेलेगी। जबकि दूसरा टेस्ट 12 और तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से क्रमशः लॉर्ड्स और लीड्स की मेजबानी में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट केनिंगटन ओवल में 2 सितंबर से होगा। वहीं दौरे का अंत 10 सितंबर से मेनचेस्टर में होने वाले टेस्ट से होगा।