HomeICC World Cup 2023Shubman Gill record: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा हाशिम अमला का...

Shubman Gill record: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shubman Gill record: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Shubman Gill record: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shubman Gill Fastest 2000 runs in ODI: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में इस मुकाम को हासिल किया।

- Advertisement -

शुभमन गिल ने 38 पारियों में दो हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया। अब तक ये वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम पर था। अमला ने 2 हजार रनों के लिए 40 पारियां खेली थीं। अब अमला इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। वहीं शुभमन नंबर 1 बन गए हैं।

इसके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम, जहीर अब्बास, इंग्लैंड के केविन पीटरसन और साउथ अफ्रीका के रसी वेन डर दुसेन ने 45-45 पारियों में 2 हजार वनडे रन पूरे किए थे।

वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

- Advertisement -

शुभमन गिल- 38 पारी

हाशिम अमला- 40 पारी

बाबर आजम, जहीर अब्बास, केविन पीटरसन, रसी वेन डर दुसेन- 45 पारी

शुभमन गिल का वनडे करियर

शुभमन गिल के वनडे करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 38 मैचों की 38 पारियों में 64.54 की औसत 2001 रन बना लिए हैं। इस दौरान गिल के बल्ले से 6 शतक और 10 अर्धशतक अपने नाम किए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर