Search
Close this search box.

पहला वनडे: 23 रन बनाते ही शिखर धवन नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में होंगे शामिल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
पहला वनडे: 23 रन बनाते ही शिखर धवन नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में होंगे शामिल
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो में 13 जुलाई से आयोजित होगा। बता दें कि शिखर धवन की कप्तानी में भारत की व्हाइट बॉल टीम श्रीलंका के दौरे पर है। वहीं क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार है। ऐसा पहली बार होगा जब धवन भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा ये धाकड़ प्लेयर पहले मैच में 23 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा।

6000 वनडे रन पूरे करने के करीब शिखर धवन

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 142 वनडे की 139 पारियों में 45.2 की औसत से 5977 रन बना लिए हैं। जहां उनके बल्ले से 17 शतक देखने को मिले हैं। अब उनको 6000 रनों का रिकॉर्ड छूने के लिए 23 रनों की और जरूरत है। ऐसे में अगर श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में धवन 23 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वे वनडे में 6000 रन पूरे करने वाले बाएं हाथ के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज बन जाएंगे। जबकि वे ऐसा करने वाले भारत के दसवें खिलाड़ी होंगे।

भारत के लिए वनडे में 6000 प्लस रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

वनडे में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 463 मैच की 452 पारियों में 44.8 के औसत से 18426 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 49 शतक और 96 अर्धशतक जमाए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर विराट कोहली विराजमान हैं। विराट ने 254 वनडे के दौरान 59 के लाजवाब औसत से 12169 रन बना लिए हैं। उनके शतकों की संख्या 43 है। सौरव गांगुली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 308 वनडे में 22 शतकों की मदद से 11221 रन बनाए हैं।

वनडे करियर में 6000 प्लस रन का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़ चौथे (10768), एमएस धोनी पांचवें (10599), मोहम्मद अजहरुद्दीन छठवें (9378), रोहित शर्मा सातवें (9205), युवराज सिंह आठवें (8609) और वीरेंद्र सहवाग नौवें (7995) नंबर पर हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें