HomeAustralia vs IndiaInd vs Aus ODI: धवन के साथ राहुल कर सकते हैं ओपनिंग,...

Ind vs Aus ODI: धवन के साथ राहुल कर सकते हैं ओपनिंग, देखें धवन के साथ ओपनिंग कर चुके खिलाड़ियों की लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर के फॉर्मेट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति भारत को मुश्किल में डाल सकती है। वे टीम इंडिया के सबसे सफल ओपनर हैं। उनमें अकेले ही मैच का पासा पलटने की काबिलियत हैं। बता दें कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर सबसे ज्यादा (990) रन बनाने वाले भारतीय हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के तेज-तर्रार गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय ऑपनर्स पर अच्छी शुरुआत देने का दवाब होगा।

- Advertisement -

वनडे में शिखर धवन के ओपनिंग जोड़ीदार

Shikhar Dhawan in opening partnership with other batsmen
वनडे में शिखर धवन के ओपनिंग जोड़ीदार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी वनडे और टी-20 में भारतीय पारी की शुरुआत करती हुई नजर आ सकती है। चलिए देखते हैं रोहित के अलावा वनडे में धवन के ओपनिंग जोड़ीदार कौन रहे है और उस जोड़ी का प्रदर्शन कैसा रहा है।

रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी 107 वनडे पारियों में ओपनिंग कर चुकी है। इस दौरान दोनों ने 45.3 के औसत से 4802 रन पहले विकेट के लिए जोड़े हैं। जहां उन्होंने 16 बार शतकीय और 14 बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है। उनके नाम 210 रनों की बेस्ट साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज है। जो साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में बनी थी।

रोहित हिटमैन के बाद धवन के साथ बतौर ओपनर अजिंक्य रहाणे फिट बैठते हैं। धवन-रहाणे 18 इनिंग्स में भारतीय पारी को शुरुआत दे चुके हैं। इस दौरान उनकी जोड़ी ने करीब 64 के औसत से 1153 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 5 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई है। श्रीलंका के विरुद्ध रहाणे-धवन की सलामी जोड़ी ने 231 रनों की साझेदारी की थी। जबकि रोहित-धवन के नाम 210 रनों की बेस्ट साझेदारी हुई थी।

- Advertisement -

इसके अलावा वनडे में शिखर धवन के साथ पार्थिव पटेल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय भी ओपनिंग साझेदारी निभा चुके हैं। धवन-पटेल की सलामी जोड़ी ने 4 मैचों में 78 रन जोड़े थे। वहीं केएल राहुल के साथ उन्होंने 2 मैचों में भारत के लिए 27 रनों की पार्टनरशिप की थी। चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय भी एक-एक बार धवन के ओपनिंग जोड़ीदार रह चुके हैं। पर ये दोनों जोड़ी बिना खाता खोले टूट गई थी। जहां धवन के साथ पुजारा और मुरली विजय के साथ धवन शून्य पर आउट हुए थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर