Search
Close this search box.

कप्तान बनते ही शिखर धवन ने तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Shikhar Dhawan fastest to 1000 ODI runs against Sri Lanka
शिखर धवन ने बनाए श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 वनडे रन

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। जहां श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद 262 रन बनाए। जवाबी कार्रवाई में कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने भारतीय पारी का आगाज किया। शॉ ने ताबड़तोड़ चौके जड़ते हुए अपने तेवर दिखाने शुरू किए। वहीं दूसरी तरफ 17 रन की पारी खेलते ही धवन ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन अब शिखर धवन के नाम

श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने के मामले में शिखर धवन सबसे आगे हो गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के तीन साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। धवन को श्रीलंका के विरुद्ध वनडे में एक हजार रन बनाने के लिए 17 मैचों की 17 पारियां लगी। इस दौरान धवन ने चार शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। जहां उनका सर्वोच्च स्कोर 132 नाबाद रन है।

हाशिम अमला ने 18 पारी में पूरे किए थे 1000 रन

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने श्रीलंका के विरुद्ध एक हजार वनडे रन पूरे करने के लिए 19 मैच की 18 पारियां खेली थी। उन्होंने साल 2018 में ये कमाल किया था। इस फेहरिस्त में अब शिखर धवन पहले और हाशिम अमला दूसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 20 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था।

जबकि श्रीलंका के साथ खेलते हुए सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने के लिए क्विंटन डिकॉक को 21 और ब्रायन लारा व महेंद्र सिंह धोनी को 22-22 पारियों का इंतजार करना पड़ा था।

262 रनों के जवाब में भारत की तूफ़ानी शुरुआत

इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट गंवाने के बाद 262 रन बनाए। जहां चमिका करुणारतने ने 25 बॉल में सबसे ज्यादा 43 रन (नाबाद ) की इनिंग खेली। वहीं भारत के लिए दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में भारतीय टीम ने तूफ़ानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 33 गेंदों में 58 रन जड़ दिए। पृथ्वी शॉ 24 बॉल पर 9 चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 14 ओवर में एक विकेट एक नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें