HomeIndia vs Sri Lankaशिखर धवन के वनडे में 6000 रन पूरे, इस मामले में जो...

शिखर धवन के वनडे में 6000 रन पूरे, इस मामले में जो रूट-विवियन रिचर्ड्स को पछाड़ा

Shikahr Dhawan completes 6000 ODI runs
भारतीय कप्तान शिखर धवन के वनडे में 6000 रन पूरे

टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज और भारतीय कप्तान शिखर धवन ने वनडे में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। बता दें कि पहले वनडे में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 263 रन का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य को पूरा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज-तर्रार शुरुआत करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। एक तरफ जहां पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों में 43 रन की पारी खेली वहीं वनडे में डेब्यू में करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 33 बॉल में फिफ्टी लगा दी।

- Advertisement -

शिखर धवन के 6000 वनडे रन पूरे

इस दौरान शिखर धवन ने 23 रन बनाकर वनडे जीवन में 6000 रनों का आंकड़ा भी छू लिया। वे ऐसा करने वाले भारत के दसवें बल्लेबाज बने। अब धवन के खाते में 143 मैचों की 140 पारियों में करीब 45 की औसत से 6013 रन हो गए हैं। इन 140 पारियों में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 17 शतक और 32 अर्धशतक जमाए हैं। 143 रन उनकी सबसे बड़ी पारी है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में मोहाली में खेली थी।

भारत की तरफ से 6000 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 18426 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। वहीं विराट कोहली 12169 रनों से साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। 11221 रन बनाने वाले सौरव गांगुली इस सूची में तीसरे, 10768 रनों के साथ राहुल द्रविड़ चौथे और 10599 रन के साथ एमएस धोनी पांचवें पायदान पर विराजमान हैं।

सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने वाले शिखर धवन चौथे बल्लेबाज

वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला हैं। हाशिम अमला ने 123 पारियों में इस मुकाम को छुआ था। जबकि विराट कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए 136 पारियां ली थी। वहीं केन विलियमसन ने 6000 वनडे रन 139 पारियों में पूरे किए थे। लेकिन शिखर धवन ने 140 पारियों में छह हजार वनडे रन पूरे करते हुए जो रूट, विवियन रिचर्ड्स समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि रूट और विवियन रिचर्ड्स ने 141-141 इनिंग में इस खास उपलब्धि को अपने नाम किया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर