HomeNewsIND vs AUS U19 WC Final, Saumy Pandey: सौम्या पांडे ने रचा...

IND vs AUS U19 WC Final, Saumy Pandey: सौम्या पांडे ने रचा इतिहास, इस मामले बने नंबर 1

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सौम्य पांडे (Saumy Pandey) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (Under 19 World Cup Final 2024) में इतिहास रच दिया है। बेनोनी (Benoni) में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 253 रनों का स्कोर बनाया। उनके लिए हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली। भारत के लिए राज लिम्बानी ने 3 विकेट झटके। वहीं एक विकेट लेकर सौम्य पांडे ने इतिहास रच दिया।

- Advertisement -

सौम्या पांडे (Saumy Pandey) के नाम एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट

सौम्या पांडे (Saumy Pandey) अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 10.27 की औसत से कुल 18 विकेट झटके। टूर्नामेंट के तीन मैचों में पांडे ने 4 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन पर 4 विकेट उनके बेस्ट आंकड़े हैं।

सौम्या पांडे ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पीछे छोड़ते हुए एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बिश्नोई ने 2020 के अंडर-10 विश्व कप में 6 मैचों में 17 विकेट लिए थे। 18 विकेट के साथ अब इस रिकॉर्ड पर स्पिन गेंदबाज सौम्या पांडे ने कब्जा कर लिया है।

Saumy Pandey: अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट

अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज सौम्या पांडे बन गए हैं। 2024 के सीजन में 18 विकेट लिए। इसके बाद 2020 में 17 विकेट के साथ रवि बिश्नोई दूसरे स्थान पर हैं। बाएं हाथ के पेसर शलभ श्रीवास्तव ने 2000 के वर्ल्ड कप में 14 विकेट लिए थे।

गेंदबाजमैचपारीविकेटसीजन
सौम्या पांडे77182024
रवि बिश्नोई66172020
शलभ श्रीवास्तव88142000
अभिषेक शर्मा77142002
कुलदीप यादव66142014
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर