HomeNewsहैप्पी बर्थडे सचिन: 50 के हुए क्रिकेट भगवान, आज भी अछूते हैं...

हैप्पी बर्थडे सचिन: 50 के हुए क्रिकेट भगवान, आज भी अछूते हैं उनके ये 5 रिकॉर्ड

हैप्पी बर्थडे सचिन: 50 के हुए क्रिकेट भगवान, आज भी अछूते हैं उनके ये 5 रिकॉर्ड
हैप्पी बर्थडे सचिन: 50 के हुए क्रिकेट भगवान, आज भी अछूते हैं उनके ये 5 रिकॉर्ड

24 अप्रैल 1973 को जन्में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज 50 साल के हो गए हैं। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 नवंबर 2013 को उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला। 24 साल के अपने इस क्रिकेट करियर में सचिन ने कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए जो आज तक तोड़े नहीं जा सके हैं। आइए बात करते हैं ऐसे ही 5 बड़े विश्व रिकॉर्ड के बारे में।

- Advertisement -

सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर 100 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक मारे हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर सचिन के नाम 664 मैचों में 100 शतक दर्ज हैं। उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है जिनके बल्ले से 75 शतक निकले हैं। तीसरे नंबर पर 71 शतक लगाने वाले रिकी पोंटिंग मौजूद हैं। इसके बाद कुमार संगाकारा ने 63 और जैक कैलिस ने 62 शतक जड़े हैं।

सबसे ज्यादा मैच

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर नंबर 1 हैं। सचिन ने सबसे अधिक 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले हैं। उनके खाते में एक टी20 मैच भी दर्ज है। कुल मिलाकर तेंदुलकर ने 664 मैच अपने अंतर्राष्ट्रीय जीवन में खेले हैं। इसके बाद महेला जयवर्धने 652 मैच के साथ दूसरे और कुमार संगाकारा 594 मैच के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद सनथ जयसूर्या ने 586 और रिकी पोंटिंग ने 560 मैच खेले हैं।

सबसे ज्यादा रन

मास्टर ब्लास्टर सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने वनडे में 18426, टेस्ट में 15921 और टी20 में 10 रन बनाए। तीनों फॉर्मैट के 664 मैचों में सचिन ने 34357 रन अपने नाम किए। 28016 रन बनाने वाले कुमार संगाकारा दूसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 27483 रनों के साथ रिकी पोंटिंग तीसरे, 25957 रनों के साथ महेला जयवर्धने चौथे और 25534 रनों के साथ जैक कैलिस नंबर 5 पर हैं।

- Advertisement -

सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड हासिल करने वाले खिलाड़ी सचिन हैं। सचिन ने 19 बार इस खिताब को जीता है। इसके बाद 18 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। शाकिब अल हसन ने 16, जैक कैलिस ने 14 और सनत जयसूर्या ने 13 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। सचिन ने वर्ल्ड कप के दौरान 45 मैचों में 2278 रन बनाए। इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग 1743 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। नंबर 3 पर मौजूद कुमार संगाकारा ने 1532, नंबर 4 पर मौजूद ब्रायन लारा ने 1225 और नंबर 5 पर शामिल एबी डिविलियर्स ने 1207 अपने नाम किए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर