एशिया कप (Asia Cup) 2022 को अब गिने चुने दिन शेष रह गए हैं। यही वजह है कि क्रिकेट जगत में हर किसी की जुबान पर इस टूर्नामेंट की चर्चा है। वैसे तो एशिया कप में कई ऐसे यादगार लम्हे हैं, जो क्रिकेट प्रेमियों को आज भी रोमांचित कर जाते हैं। पर हम बात करेंगे एशिया कप 2012 की। भले ही भारतीय टीम 2012 का ये टूर्नामेंट जीतने में असफल रही थी, लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेहद खास उपलब्धियों ने उस संस्करण को यादगार बना दिया।
सचिन तेंदुलकर का 100वां इंटरनेशनल शतक
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल करियर का 100वां शतक एशिया कप 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। मीरपुर में क्रिकेट के इस दिग्गज ने 147 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेलकर 100 शतकों का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया था। बांग्लादेश के विरुद्ध ये सचिन का पहला और इकलौता शतक था।
सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का विवरण देखें तो हम पाएंगे कि उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रनों के दौरान 51 शतक लगाए हैं। लिटल मास्टर का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 248 नाबाद रनों का है, जो उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में बनाया था।
सचिन के बल्ले से बाकी के 49 शतक वनडे क्रिकेट में आए हैं। उन्होंने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाते हुए 49 सैकड़े लगाए हैं। वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक सचिन ने ही लगाया था। उन्होंने 2010 में ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200 रनों की नॉट आउट डबल सेंचुरी लगाई थी।
विराट कोहली ने खेली थी 183 रनों की सबसे बड़ी पारी
विराट कोहली के वनडे करियर की सबसे बड़ी 183 रनों की है। इस पारी को उन्होंने एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में बनाया था। तब कोहली ने 22 चौके और एक छक्के की मदद से 148 बॉल में 183 रन की इनिंग खेली थी। विराट के इस शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को उस मैच में 6 विकेट से हराया था।
इसके पहले तक रनमशीन का सर्वोच्च स्कोर 133 रनों का था, जो उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध बनाया था। विराट कोहली ने 262 वनडे मैचों के करियर में 13244 रनों के अलावा 43 शतक और 64 अर्धशतक जड़े हैं।