HomeTop 5/10सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमों की टॉप-10 लिस्ट पर एक...

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमों की टॉप-10 लिस्ट पर एक नजर

Sabse Jyada Oneday Jitne Wali Team: आज के इस विशेष लेख में हम बात करेंगे सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम के बारे में। आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में केवल दो टीमों ने एक हजार या उससे ज्यादा वनडे खेलने का कारनामा किया है। ये दो टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया है। आगे हम इनकी जीत के बार में भी जानेंगे।

- Advertisement -

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टॉप की 10 टीम

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया ने 1000 में से 609 वनडे मैच जीते हैं। जबकि 348 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह देखना पड़ा। 9 मैच टाई और 34 मैच रद्द हुए।

भारत सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली दूसरी और सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली पहली टीम है। 1058 वनडे में से टीम इंडिया ने 559 मैच जीते तो वहीं 445 मैचों में असफलता हाथ लगी। इसके अलावा 10 मैच टाई और 44 मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए।

970 वनडे खेलकर 512 जीत हासिल करने वाली पाकिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर है। उनको 428 मुकाबले गंवाने भी पड़े। 970 में से पाकिस्तान के 9 मैच टाई और 21 मैच नो रिजल्ट रहे।

- Advertisement -

921 में से 423 मैच जीतकर श्रीलंका ने सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया। साथ ही उनको 452 मैचों में हार झेलनी पड़ी। 6 मैच टाई और 40 मैच बेनतीजा रहे। 

873 वनडे खेल चुकी वेस्टइंडीज की टीम को 420 मैचों में जीत और 412 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 11 वनडे टाई और 30 वनडे रद्द हुए।

नंबर 6 पर साउथ अफ्रीका है, जिन्होंने 672 में से 410 वनडे मुकाबलों में बाजी मारी। 235 मैचों में उनको हार मिली। 6 मैच टाई और 21 मैच रद्द हुए।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में इंग्लैंड सातवें स्थान पर है। 797 मैचों में से इंग्लिश टीम ने 400 वनडे जीते। उनके खाते में 9 टाई और 31 रद्द मैच आए।

824 वनडे में से 379 जीत और 395 हार के साथ न्यूजीलैंड नंबर 8 पर है। न्यूजीलैंड के टाई और रद्द मैचों की संख्या क्रमशः 7 और 43 है।

438 वनडे मैचों में से 159 मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले बांग्लादेश ने नौवां स्थान अपने नाम किया। इसके अलावा बांग्लादेशी टीम को जहां 269 वनडे गंवाने पड़े तो वहीं 10 मैच रद्द हुए।

सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीमों में दसवें पायदान पर जिम्बॉब्वे है। 572 वनडे मैचों में जिम्बॉब्वे ने 151 मैच जीते तो वहीं 398 मैच हारे। उनके 8 मुकाबले टाई और 15 मुकाबले बिना किसी परिणाम के खत्म हुए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर