डेविड मलान और जोस बटलर की धमाकेदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा भी कर लिया। केपटाउन में खेला गया ये मैच रनों से भरपूर रहा। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के समक्ष जीते के लिए 192 रनों का अच्छा खासा टारगेट रखा था। जिसे इंग्लैंड ने 9 विकेट और 14 गेंदे शेष रहते प्राप्त कर लिया।
डेविड मलान-जोस बटलर के बीच 167 रनों की साझेदारी
साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप से बचने के लिए 191 रन डिफेन्ड करने थे। लेकिन जेसन रॉय के आउट होने के बाद मैदान पर आए डेविड मलान ने उनके इस सपने को पूरा नहीं होने दिया। करीब 210 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मलान ने 47 गेंदों में 99 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉर्ट लगाते हुए 11 चौके और 5 छक्के जमाए। उनका ये 9वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था।
मलान का साथ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने दिया। बटलर ने 46 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रनों का अर्धशतक जड़ा। उनके बल्ले से ये टी-20 जीवन की 10वीं फिफ्टी रही। 25 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद मलान-बटलर की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 167 रन जोड़े और टीम को विजयी बना दिया। जेसन रॉय 16 रन बनाकर आउट हुए। मैच की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 17.4 ओवर में एक विकेट पर 192 रन रहा।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एकमात्र विकेट एनरिच नोर्टजे के खाते में गया। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
डेविड मलान एक रन से शतक से चूके
साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीसरे टी-20 मैच में डेविड मलान टी-20 का करियर का दूसरा सैकड़ा जमाने से केवल एक रन से चूक गए। मैच के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ते हुए स्कोर बराबरी पर ला दिया। इसी के साथ वे 98 रन पर पहुंच गए। अब इंग्लैंड को जीत के लिए एक रन और मलान को शतक के लिए 2 रन चाहिए थे। पर अगली गेंद में उन्होंने एक रन लिया और मैच जीत के साथ खत्म कर दिया।
लेकिन वे 99 पर नाबाद रह गए। शायद उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि वे 99 पर खेल रहे हैं। अन्यथा वे चौका जड़ने का प्रयास जरूर करते। इस पारी के लिए डेविड मलान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे।
डुप्लेसिस-डुसेन ने जोड़े 127 रन
इसके पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां उन्होंने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 191 रनों के स्कोर बनाया। 64 के स्कोर पर पहले तीन विकेट खोने के बाद फाफ डुप्लेसिस और वेन डर डुसेन ने चौथे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी के दौरान डुप्लेसिस ने 10वां अर्धशतक पूरा करते हुए 37 गेंदों का सामना किया और 52 रन बनाए।
वहीं डुसेन ने 32 गेंदों में खेली गई 74 रनों की तूफानी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने 10वां टी-20 अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा टेम्बा बावुमा ने 32, कप्तान क्विंटन डि कॉक ने 17 और रीजा हेंडरिक्स ने 13 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दो विकेट झटके। वहीं एक विकेट क्रिस जोर्डन ने लिए।