Search
Close this search box.

SA vs Aus: तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की 6 विकेट की जीत, ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से व्हाइट वॉश

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
SA vs AUS 3RD Odi
Image credit: Twitter

SA vs AUS third ODI: साउथ अफ्रीका ने तीसरा वनडे 6 विकेट से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 254 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट गंवाकर 27 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। 84 रनों के साथ 2 विकेट लेने वाले जेजे स्मट्स मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं हेनरिच क्लासेन को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई को पहले बल्लेबाजी का न्योता

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डि कॉक ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 96 गेंदों पर 55 रन बनाकर शीर्ष के तीन गंवा दिए। इस दौरान ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 4 (9), एरोन फिंच 22 (48) और स्टीव स्मिथ 20 (26) रन बनाकर चलते बने।

मार्नस लाबुशाने ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक

55 रनों पर तीन विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया को नंबर 4 के बल्लेबाज मार्नस लबुशाने ने सहारा दिया। उन्होंने डार्सी शॉर्ट ने साथ चौथे विकेट के लिए 97 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी की। लाबुशाने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। वो अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। आउट होने के पहले उन्होंने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और 8 चौके की मदद से 108 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा डार्सी शॉर्ट ने 36 (44), मिचेल मार्श ने 32 और झ्ये रिचर्डसन ने 20 (24) रनों का योगदान करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट पर 254 के स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका के लिए एनरिच नोर्टजे और जेजे स्मट्स ने दो-दो विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका की जीत में जेजे स्मट्स सहित 3 बल्लेबाजों का अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के 255 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट और 27 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया। क्विंटन डि कॉक (26) और जानेमन मलान (23) के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद जेजे स्मट्स ने मोर्चा संभाला। जेजे स्मट्स और काइल वेरिन ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की भागीदारी करते हुए टीम को जीत के समीप ला दिया। एडम जैम्पा ने काइल वेरिन को 50 के स्कोर पर आउट कर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया।

जेजे स्मट्स ने दूसरे छोर से जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखी और इस बार हेनरिच क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। 98 गेंदों में 84 रनों की पारी खेल कर स्मट्स ने साउथ अफ्रीका की जीत लगभग तय कर दी। रही सही कसर हेनरिच क्लासेन ने 63 गेंदों में 68 रनों की पारी खेल कर पूरी कर दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 2 और केन रिचर्डसन व एडम जैम्पा ने एक-एक विकेट झटके।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें