Search
Close this search box.

SA vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज, तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 97 रन से हराया

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
SA vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज, तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 97 रन से हराया
Image credit: Twitter

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स की मेजबानी में खेला गया। एकतरफा रहे इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 97 रनों से जीता और सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 193 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका 96 रनों पर बिखर गया।

दक्षिण अफ्रीका 97 के स्कोर पर ढेर

सीरीज जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 194 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका को चौथी ही गेंद पर क्विंटन डि कॉक के रूप में सबसे बड़ा झटका लगा। महज 5 रनों पर मिचेल स्टार्क ने डि कॉक की गिल्लियां बिखेर दी। पहला विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका अंत तक संभल नहीं सकी और 93 गेंदों में 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।

उनके लिए वेन डर डुसेन ने 24 (19) और हेनरिच क्लासेन ने 22 (18) रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा 34 रनों की साझेदारी की। वहीं दक्षिण अफ्रीकी पारी में 6 बल्लेबाज दहाई का अंक पार भी नहीं सके।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और एश्टन अगर ने तीन-तीन विकेट झटके। इसके अलावा एडम जैम्पा को 2 सफलताएं हाथ लगी। पेट कमिन्स और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट हासिल किए।

साल की दूसरी सीरीज हारा दक्षिण अफ्रीका

साल 2020 में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी टी-20 सीरीज गंवा दी है। इसके पहले इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था जहां इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। इस बार यही काम ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कर दिखाया। बता दे कि सीरीज का पहला मैच (जोहांसबर्ग) ऑस्ट्रेलिया ने 107 रनों से जीता था। तब पोर्ट एलिजाबेथ में मेजबानों ने पलटवार किया और 12 रनों से दूसरा टी-20 जीतकर सीरीज जिंदा रखी। लेकिन तीसरा टी-20 97 रनों के हारने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका सीरीज भी हार गया।

डेविड वॉर्नर-एरोन फिंच की जबरदस्त पारी

डेविड वॉर्नर ने सीरीज का लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बना दिए। इसके पहले वॉर्नर ने 67 (56) रनों की नॉटआउट पारी खेली थी। जबकि कप्तान एरोन फिंच ने भी 37 गेंदों का सामना किया और 55 रन जड़ दिए। वॉर्नर-फिंच के बीच 69 गेंदों में 120 रनों की पार्ट्नर्शिप हुई। स्टीव स्मिथ ने तूफ़ानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 15 गेंदों में 2 छक्के मदद से 30 रन बना दिए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 19 और मैथ्यू वेड ने 10 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे, लुंगी एनगिडी, ड्वाइने प्रीटोरियस और तबरेज शाम्सी सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटके। मिचेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच और एरोन फिंच को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से सम्मानित किया गया। अब दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें