मुंबई इंडियंस अपना सातवां मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ आज यानि 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर के महाराजा यजवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। ये मैच एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। आइए जानते हैं आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में रोहित हिटमैन कौन सा बड़ा कारनामा करने की दहलीज पर खड़े हैं।
आज रोहित शर्मा खेलेंगे आईपीएल का 250वां मैच
चंडीगढ़ में आज रोहित शर्मा अपना 250वां आईपीएल में मैच खेलने उतरेंगे। आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले रोहित दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक खेले गए 249 मुकाबलों में से रोहित ने 158 मैच कप्तान के तौर पर खेले हैं। जिसमें से 89 मैच में टीम को जीत मिली। जबकि 69 मैच गंवाने पड़े।
बतौर बल्लेबाज रोहित ने 249 मैचों की 244 पारियों में 30.10 की औसत और 131.33 की स्ट्राइक रेट से 6472 रन बना लिए हैं। उनके नाम पर दो शतक और 42 अर्धशतक दर्ज हैं। जबकि बतौर कप्तान 158 मैच में रोहित के बल्ले से 3986 रन आए हैं। जहां उनका हाई स्कोर 98 नाबाद रन का है।
सबसे ज्यादा आईपीएल मैच एमएस धोनी के नाम
आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा मैच सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने खेले हैं। धोनी 256 मैचों में नजर आ चुके हैं। धोनी के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक मौजूद हैं, दोनों खिलाड़ी अब तक 249 मैच का हिस्सा बने हैं। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। कोहली 244 मैच खेले चुके हैं। 232 मैच के साथ रवींद्र जडेजा आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी–
एमएस धोनी- 256 |
रोहित शर्मा- 249 |
दिनेश कार्तिक- 249 |
विराट कोहली- 244 |
रवींद्र जडेजा- 232 |