HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: सस्ते में आउट होने के बावजूद रोहित ने तोड़ा...

IND vs ENG: सस्ते में आउट होने के बावजूद रोहित ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज

IND vs ENG: सस्ते में आउट होने के बावजूद रोहित ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज
IND vs ENG: सस्ते में आउट होने के बावजूद रोहित ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज

इंग्लैंड के विरुद्ध हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 27 गेंद खेलने के बाद 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनको बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने कप्तान बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। 24 रनों की छोटी पारी खेलने के बावजूद रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

- Advertisement -

रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

इंटरनेशनल क्रिकेट यानि तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा ने दिग्गज सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। गांगुली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय जीवन में 421 मैचों की 485 पारियों में 18433 रन बनाए थे। उधर 468 मैचों की 490 इनिंग्स में 18444 इंटरनेशनल रन बनाकर रोहित गांगुली से आगे निकल गए हैं। हिटमैन के खाते में 46 शतक और 100 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

Rohit Sharma: सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले चौथे भारतीय

18444 रनों के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। 35357 रन बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस फेहरिस्त में टॉप पर हैं। विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम पर 26733 रन दर्ज हैं। 24064 रनों के साथ तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का कब्जा है। 18433 रनों के साथ सौरव गांगुली पांचवें पायदान पर फिसल गए हैं।

स्थानखिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
1सचिन तेंदुलकर66478248.5234357
2विराट कोहली52258054.1126733
3राहुल द्रविड़50459945.5724064
4रोहित शर्मा46849043.2918444
5सौरव गांगुली42148541.4218433
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर