एशिया कप (Asia Cup) 2022 में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच 28 अगस्त को दुबई में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलना है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई बड़े खिलाड़ी वापसी करते हुए नजर आएंगे। इस मैच में रोहित के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए हिटमैन को पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले मैच में 33 रनों की जरूरत होगी।
33 रन बनाते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 33 रन बनाने में कामयाब रहते हैं, तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बन जाएंगे। 12 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले रोहित दुनिया के 15वें ओपनर होंगे। वहीं वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले वे भारत के केवल चौथे खिलाड़ी होंगे।
वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले में 312 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36 शतक की बदौलत 15758 रन बनाए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 346 मैचों में 15335 और सुनील गावस्कर ने 202 मैचों में 12258 अपने नाम किए। अब 11967 रन बनाने के बाद रोहित 12 हजारी बनने का इंतजार कर रहे हैं।
भारत के लिए 12000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले ओपनर
वीरेंद्र सहवाग- 15758
सचिन तेंदुलकर- 15335
सुनील गावस्कर- 12258
ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर
410 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रोहित शर्मा ने 16000 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने ओपनर के तौर पर 265 मैचों में 36 शतक और 59 अर्धशतक की मदद से 11967 रन बनाए हैं। रोहित ने 18 टेस्ट में बतौर ओपनर 1552 रन अपने नाम किए। जबकि 149 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 7409 रन निकले। वहीं 98 टी20 मैचों में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 3006 रन बना लिए हैं।