अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के पहली पारी के 480 रनों के जवाब में शानदार शुरुआत की है। याद दिला दें कि कंगारू टीम ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरॉन ग्रीन के शतक की मदद से 480 रन बनाए थे।
हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 35 रन बनाकर मैथ्यू कुहनेमैन के हाथों आउट हो गए। 74 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। इस दौरान 21 रनों की पारी खेल रोहित हिटमैन ने खास मुकाम जरूर हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा ने पूरे किए 17000 रन
ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे कैप्टन रोहित ने 21वां रन भागते ही 17000 अंतर्राष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए।
रोहित ने 438 मैचों की 457 पारियों में 44.74 की औसत से 17014 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 43 शतक और 91 अर्धशतक लगाए। 49 टेस्ट में रोहित के 3379 रन हो गए हैं। जबकि 241 वनडे में उनके नाम 9782 और 148 टी20I में 3853 रन दर्ज हैं।
17000 रन बनाने वाले रोहित 6वें भारतीय
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 17000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले भारत के छठवें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली समेत 5 भारतीय इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। 17000 प्लस अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी-
सचिन तेंदुलकर- 34357
विराट कोहली- 25034
राहुल द्रविड़- 24064
सौरव गांगुली- 18433
एमएस धोनी- 17092
रोहित शर्मा- 17000