भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के शेष दोनों मुकाबलों से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात इस बात की पुष्टि की। बता दें कि भारतीय पारी के दौरान अंतिम ओवर में एक गेंद जडेजा के हेलमेट पर गेंद लगी थी। हालांकि पारी का अंतिम ओवर होने कारण कुछ एक्शन नहीं लिया गया था। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई तब जडेजा की जगह यूजवेन्द्र चहल मैदान पर दिखाई दिए।
शानदार लय में थे रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा बल्ले से शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। हार्दिक पांड्या और वॉशिंग्टन सुंदर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां करते हुए पहले टी-20 में वे टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले गए थे। जहां उनके बल्ले से महज 23 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी निकली थी। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में तीसरे वनडे में भी जडेजा ने टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार निभाया था। उस मैच में भी उन्होंने नॉट आउट रहते हुए 66 रन बनाए थे। जहां उनके और पांड्या के बीच छठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 150 रनों की भागीदारी हुई थी।
3 विकेट झटकने वाले शार्दूल ठाकुर टीम में शामिल
टी-20 श्रृंखला के आगामी दोनों मैचों से बाहर होने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के स्थान पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को शामिल किया गया है। शार्दूल ठाकुर को इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे वनडे में मौका मिला था। इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने 51 रन के बदले 3 विकेट झटके थे। ये टीम इंडिया की इस दौरे की पहली जीत थी।
कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तहत आए चहल बने मैन ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले टी-20 के दौरान रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तहत यूजवेन्द्र चहल मैदान पर आए थे। उनके आते ही लाइक टू लाइक सब्स्टिट्यूट को लेकर बहस छिड़ गई। लेकिन चहल ने अपना काम बखूबी कर दिखाया। उन्होंने आते ही एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ को चलता किया। इसके बाद मैथ्यू वेड उनका शिखर बने। 4 ओवर में महज 25 रन देकर 3 विकेट चटकाने के लिए वे मैन ऑफ द मैच चुने गए।
भारत की 16 सदस्यीय टी-20 टीम
टी-20 सीरीज के बाकी बचे 2 मैच क्रमशः 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में खेले जाएंगे। भारत की बदली हुई टी-20 टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, यूजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर