HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: पांचवें टेस्ट में आर अश्विन हासिल करेंगे बड़ा माइल्स्टोन,...

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में आर अश्विन हासिल करेंगे बड़ा माइल्स्टोन, लगाएंगे टेस्ट मैचों का शतक

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में बेहद खास उपलब्धि हासिल करने उतरेंगे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। जैसे ही अश्विन मैदान पर कदम रखेंगे वह 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे।

- Advertisement -

दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन 100 टेस्ट क्लब में शामिल होने वाले 14वें भारतीय होंगे। वहीं इस मुकाम तक पहुंचने वाले अश्विन दुनिया के ओवरऑल 77वें खिलाड़ी होंगे।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG: इतिहास रचने से 1 रन दूर यशस्वी जायसवाल, कोहली-सचिन कोई भारतीय नहीं कर ऐसा

भारत की तरफ से 100 या उससे अधिक टेस्ट मैचों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

- Advertisement -
क्रमांकखिलाड़ीमैच
1सचिन तेंदुलकर200
2राहुल द्रविड़163
3वीवीएस लक्ष्मण134
4अनिल कुंबले132
5कपिल देव131
6सुनील गावस्कर125
7दिलीप वेंगसरकर116
8सौरव गांगुली113
9विराट कोहली113
10इशान्त शर्मा105
11हरभजन सिंह103
12चेतेश्वर पुजारा103
13वीरेंद्र सहवाग103

99 टेस्ट के बाद अश्विन के आंकड़े

99 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में आर अश्विन 23.91 की औसत से 507 विकेट चटका चुके हैं। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने 500 विकेट लेने का कमाल किया। वह सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय बने। केवल गेंद से ही नहीं बल्कि अश्विन ने बल्ले से भी विपक्षियों को खूब परेशान किया है।

99 टेस्ट की 140 पारियों में अश्विन ने 3309 रन अपने नाम किए। उनके टेस्ट खाते में 4 शतक और 14 अर्धशतक हैं। वह 500 विकेट के अलावा 3000 प्लस रन बनाने वाले इकलौते भारतीय और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। अश्विन के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और शेन वॉर्न ने इस कारनामे को किया है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर