HomeAustralia vs IndiaInd vs Aus: तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने पर इस स्थान पर होगा...

Ind vs Aus: तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने पर इस स्थान पर होगा भारत, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए थे। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ मैदान पर डटे हुए हैं। लेकिन पहले दिन की सबसे बड़ी समस्या बारिश रही। बारिश के कारण शुरु दिन 35 ओवर का खेल धुल गया। सिडनी में दूसरे दिन भी बारिश की आशंका जताई गई है। चूंकि ये पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर लग रही है ऐसे में इस मैच के ड्रॉ होने की पूरी संभावना है।

- Advertisement -

मैच ड्रॉ होने पर क्या होगा भारतीय टीम का स्थान

Ind vs Aus: तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने पर इस स्थान पर होगा भारत, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल
Ind vs Aus: तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने पर इस स्थान पर होगा भारत, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 322 पॉइंट्स और 76.7 प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर है। वहीं भारत 390 पॉइंट्स और 72.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे नंबर पर बना हुआ है। जबकि पाकिस्तान पर 2-0 की जीत के बाद न्यूजीलैंड 70.0 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे पायदान पर कायम है।

अब अगर सिडनी में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ होता है तब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10-10 पॉइंट्स साझा किए जाएंगे। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के पास कुल 400 पॉइंट्स हो जाएंगे। 400 पॉइंट्स होने भारतीय टीम के प्रतिशत पॉइंट्स 70.1 पर आ जाएंगे। ऐसे में अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ होता है तब भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर काबिज रहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास 73.7 प्रतिशत अंक बचेंगे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का पहला दिन

Ind vs Aus: तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने पर इस स्थान पर होगा भारत, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल
Ind vs Aus: तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने पर इस स्थान पर होगा भारत, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 55 ओवर के खेल में 2 विकेट गंवाकर 166 रन बना लिए थे। उनके आउट होने वाले खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की रहे। वॉर्नर 5 और पुकोवस्की 62 रन बनाकर आउट हुए। मेजबानों की ओर से मार्नस लाबुशेन 67 (149) और स्टीव स्मिथ 31 (64) रन बनाकर खेल रहे हैं।

- Advertisement -
Ind vs Aus: तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने पर इस स्थान पर होगा भारत, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल
Ind vs Aus: तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने पर इस स्थान पर होगा भारत, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल

भारत की तरफ से कुल पांच गेंदबाजों को आजमाया गया। जिसमें से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट झटके।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर