आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की ऑलटाइम लिस्ट में आर अश्विन (R Ashwin) दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं। द एशेज (The Ashes) 2021-22 के पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स (Pat Cummins) 7 विकेट लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इसके पहले भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन 19 टेस्ट की 36 पारियों में 88 विकेट से साथ WTC की ऑलटाइम लिस्ट में नंबर 1 बने हुए थे। लेकिन अब ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पेट कमिन्स के नाम हो गया है। कमिन्स ने 18 टेस्ट की 36 पारियों में 20.34 की औसत से 91 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 फाइव विकेट हॉल भी किए।
पेट कमिन्स और आर अश्विन के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) हैं। इंग्लैंड टीम का ये तेज गेंदबाज WTC में 21 टेस्ट मैचों में 83 विकेट ले चुका है। इसके बाद 72 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियॉन (Nathan Lyon) चौथे और न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी (Tim Southee) 71 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर रहे।
आर अश्विन के अलावा इस लिस्ट में भारत के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी शामिल हैं। शमी ने जहां 65 विकेट चटकाए वहीं बुमराह के खाते में 64 विकेट आए। इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने भी 64 विकेट झटके। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) 63 विकेट के साथ नौवें और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (James Anderson) 62 विकेट के साथ दसवें स्थान पर रहे।
एशेज सीरीज 2021-22 में पेट कमिन्स ने झटके 21 विकेट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच द एशेज सीरीज 2022 का समापन हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट में 146 रनों से हराकर सीरीज 4-0 से जीती। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 18.04 की औसत से 21 विकेट झटके। 38 रन के बदले 5 विकेट उनका एक पारी में सर्वोच्च प्रदर्शन रहा।