वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में दूसरा टेस्ट पाकिस्तान ने 109 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ पाकिस्तान ने 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। जीत के लिए 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पांचवें दिन 219 पर ढेर हो गई। हालांकि इस बीच बारिश जरूर हुई पर मेजबानों की हार टल नहीं सकी। याद दिला दें कि इसी मैदान पर पहला टेस्ट वेस्टइंडीज ने 1 विकेट से जीता था।
पांचवें दिन का हाल
चौथे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 329 रन के जवाब में एक विकेट पर 49 रन बना लिए थे। जहां क्रेग ब्रेथवेट 17 और अलजारी जोसेफ 8 रन पर खेल रहे थे। पांचवें दिन का खेल जब शुरू हुआ तो सबसे पहले शाहीन अफरीदी ने 8 रन पर खेल रहे अलजारी जोसेफ को 17 के निजी स्कोर पर चलता किया। इस विकेट के साथ ही मेजबानों के खेमें में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। एन बोनर 2 और रोस्टन चेज़ बिना कोई रन बनाए हसन अली का शिकार बने।
वहीं जरमेन ब्लैकवुड को 25 के व्यक्तिगत स्कोर पर नौमान अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच कराया। लेकिन ओपनिंग बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट के विकेट के साथ ही वेस्टइंडीज की मैच में बने रहने की उम्मीद भी न के बराबर रह गई। ब्रेथवेट का विकेट नौमान अली को मिला। काइल मेयर्स ने 32 और जेसन होल्डर ने 47 रन की पारी खेल दिन निकालने का भरसक प्रयास किया। पर उनके इस प्रयास पर अफरीदी और नौमान अली भारी पड़ गए। नतीजा मेजबान टीम 219 पर ढेर हो गई और मैच पाकिस्तान ने 109 रन से जीत लिया।
शाहीन अफरीदी ने 4 और नौमान अली ने 3 सफलताएं दर्ज की। हसन अली के खाते में 2 विकेट आए।
मैच का सार
टॉस हारने के बाद पाकिस्तान ने पहली पारी 9 विकेट पर 302 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जहां फवाद आलम ने 124 रनों का नाबाद शतक लगाया था। जवाब में वेस्टइंडीज 150 पर सिमट गया और मेहमानों को 152 रन की बढ़त मिली। 152 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और विपक्ष को 329 का टारगेट दिया। 2 मैच में 18 विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इस जीत की बदौलत पाकिस्तान 12 पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। जबकि भारत 14 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है।