Search
Close this search box.

PAK vs SA: पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता पहला टेस्ट, 1-0 से आगे, डेब्यू-मैन नौमान अली का 5 विकेट हॉल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

फवाद आलम के शतक और नौमान अली के पारी में 5 विकेट की मदद से पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया है। दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में अब पाकिस्तान की टीम 1-0 की अजेय बढ़त प्राप्त कर चुकी है। 109 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले फवाद आलम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

88 रन का लक्ष्य 3 विकेट गंवाकर हासिल किया

PAK vs SA: पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता पहला टेस्ट, 1-0 से आगे, डेब्यू-मैन नौमान अली का 5 विकेट हॉल
पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट

पाकिस्तान को अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए 88 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को उन्होंने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस पारी में उनके लिए अजहर अली ने सबसे ज्यादा 31 नॉटआउट रन बनाए। जबकि कप्तान बाबर आजम 30 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज एनरिच नोर्टजे ने 2 और स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने एक विकेट लिया।

चौथे दिन 245 पर ढेर हुआ साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम उम्मीद के विपरीत चौथे दिन 245 रन बनाकर ढेर हो गई। चौथे दिन उनके आखिरी के 6 विकेट केवल 58 रन जोड़ कर गिर गए। बता दें कि तीसरे दिन मेहमान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए थे। जहां ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 74 रनों की पारी खेली थी। जबकि वेन डर ड्यूसन ने 64 रन बनाए थे। तीसरे स्टंप्स तक केशव महाराज 2 और क्विंटन डि कॉक बिना कोई रन बनाए खेल रहे थे।

चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब केशव महाराज कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए। जबकि डि कॉक 2 रन बना सके। टेम्बा बावुमा ने अकेले संघर्ष किया और 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई खिलाड़ी टीम के लिए खास योगदान नहीं दे पाया।

डेब्यू-मैन नौमान अली ने एक पारी में झटके 5 विकेट

पाकिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नौमान अली ने दूसरी पारी में 35 रन देकर 5 विकेट झटके। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट अपने नाम किए थे। नौमान अली के अलावा लेग स्पिनर यासिर शाह ने 79 रनों के बदले 4 विकेट चटकाए। जबकि एक विकेट हसन अली को मिला।

साउथ अफ्रीका ने चुनी थी पहले बल्लेबाजी

इसके पहला साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां पहली पारी में मेहमान टीम 220 रनों पर सिमट गई थी। उनके लिए डीन एलगर ने सर्वाधिक 58 रन बनाए थे। जबकि पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह ने 3 और शाहीन अफरीदी व नौमान अली ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे।

साउथ अफ्रीका के 220 रनों के जवाब में फवाद आलम की 109 रनों की शतकीय पारी के चलते पाकिस्तान ने 378 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके बाद उनको 158 रनों की बढ़त हाथ लगी थी। इस पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने 3-3 विकेट हासिल किए थे। 158 रनों की बढ़त लिए पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 245 के स्कोर पर रोक दिया। इस तरह मेजबानों को दूसरी पारी में 88 रनों का टारगेट मिला।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें