न्यूजीलैंड दौर के लिए पाकिस्तान की 35 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बता दे कि पाकिस्तान की टीम 18 दिसंबर से न्यूजीलैंड की धरती पर 3 टी-20 और फिर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। मंगलवार को अजहर अली के स्थान पर बाबर आजम को टेस्ट कप्तान चुने जाने के बाद पाकिस्तान बोर्ड ने टीम की घोषणा की।
पाकिस्तान की 35 सदस्यीय टीम में दानिश अजीज, इमरान बट्ट, अमद बट्ट और रोहैल नजीर समेत 4 नए चेहरों को शामिल किया गया है। वहीं उनकी इस टीम से 3 बड़े नाम गायब हैं। ये खिलाड़ी शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर और असद शफिक हैं। शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवा चेहरों को तरजीह दी गई है। जो तीनों फॉर्मेट खेल सके। जबकि असद शफिक खराब प्रदर्शन के चलते बाहर किए हैं।
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे के शुरुआत 3 टी-20 मैचों की सीरीज के साथ करेगी। जहां पहला टी-20 मुकाबला 18 दिसंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। 20 दिसंबर को दूसरा टी-20 हैमिल्टन में और तीसरा टी-20 22 दिसंबर को नैपियर में आयोजित होगा। सभी टी-20 मुकाबले सुबह भारतीय समयानुसार 11:30 बजे से शुरू होंगे।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच माउंट मौन्गानुई में 26 दिसंबर से आयोजित होगा। जबकि दौरे का अंतिम और दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च की मेजबानी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों टेस्ट मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 3:30 बजे से प्रसारित होंगे।
पाकिस्तान की 35 सदस्यीय टीम
बाबर आजम (कप्तान) आबिद अली, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्लाह शफिक, शान मसूद, अजहर अली, जीशान मलिक, फवाद आलम, दानिश अजीज, हैदर अली, हैरिस सोहेल, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमरान बट्ट, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, रोहैल नजीर, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उस्मान कादिर, यासिर शाह, जफर गोहर, अमद बट्ट, फहीम अशरफ, हैरिस रौफ, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मूसा, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, वाहब रियाज, सोहेल खान