HomeAsia Cup 2023Asia cup 2023: बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द, सुपर-4 में पहुंचा...

Asia cup 2023: बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द, सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान

Asia cup 2023: बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द, सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान
Asia cup 2023: बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द, सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर देना पड़ा। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 14 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हुए।

- Advertisement -

66 के स्कोर पर 4 विकेट खोने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 141 बाल में 138 रन जोड़े और भारत को 266 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ईशान किशन ने 81 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों का सामना करने के बाद 87 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जबकि नसीम शाह और हैरिस रौफ को 3-3 विकेट मिले। पाकिस्तान की पारी शुरू हो पाती उसके पहले ही बारिश या गई और मैच रद्द कर दिया गया।

एशिया कप 2023 सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान

भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। जिसके बाद पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। अब 2 मैचों में उनके 3 अंक हो गए हैं। जबकि भारतीय टीम 1 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान से पहला मैच हारने के बाद नेपाल बिना किसी अंक के तीसरे नंबर पर है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर