HomeNew Zealand vs Pakistanन्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए फखर जमान, 18 दिसंबर को पहला मुकाबला

न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए फखर जमान, 18 दिसंबर को पहला मुकाबला

न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए फखर जमान, 18 दिसंबर को पहला मुकाबला
फखर जमान (Photo source: Twitter)

पाकिस्तान के तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें बुखार होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ये फैसला लेना पड़ा। टीम के डॉक्टर सोहैल सलीम के अनुसार शनिवार को आई कोविड रिपोर्ट में फखर जमान नेगेटिव पाए गए थे। इसके बाद उनको बुखार हुआ। इस बात का पता लगते ही उनको बाकी खिलाड़ियों से अलग (आइसोलेट) कर दिया गया। ऐसे में पाकिस्तान टीम के न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरने के पहले वे टीम से अलग हो गए।

- Advertisement -

याद दिला दें कि पीसीबी ने इसी महीने न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के 35 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया था। जहां सभी फॉर्मेट की कप्तानी बाबर आजम को सौंपी गई है। पाकिस्तान की इस 35 सदस्यीय टीम से शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, असद शफिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। वहीं युवाओं को मौका देने के उद्देश्य से टीम में इमरान बट्ट, दानिश अजीज, रोहैल नजीर और अमद बट्ट को शामिल किया गया है। फखर जमान के बाहर होने के बाद पाकिस्तान की 34 सदस्यीय टीम इस प्रकार है।

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की 34 सदस्यीय टीम

बाबर आजम (कप्तान) आबिद अली, इमाम-उल-हक, अब्दुल्लाह शफिक, शान मसूद, अजहर अली, जीशान मलिक, फवाद आलम, दानिश अजीज, हैदर अली, हैरिस सोहेल, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमरान बट्ट, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, रोहैल नजीर, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उस्मान कादिर, यासिर शाह, जफर गोहर, अमद बट्ट, फहीम अशरफ, हैरिस रौफ, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मूसा, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, वाहब रियाज, सोहेल खान

18 दिसंबर से पहला मुकाबला

न्यूजीलैंड पहुंचते ही पाकिस्तान के सभी सदस्य 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी करेंगे। जिसके बाद दोनों टीमें 18 दिसंबर को ऑकलैंड में पहले टी-20 के लिए आमने-सामने होंगी। दूसरा टी-20 हैमिल्टन में 20 दिसंबर और तीसरा टी-20 22 दिसंबर को नेपियर में आयोजित होगा।

- Advertisement -

वहीं दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा। जबकि 3 जनवरी से 7 जनवरी तक क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट मैच के साथ दौरे की समाप्ति होगी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर