आईपीएल 2020 के आयोजन पर कोरोनावायरस महामारी के कारण फिलहाल संशय बना हुआ है। इस बारे में 15 अप्रैल तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बता दे कि अब तक आईपीएल के कुल 12 सीजन खेले जा चुके हैं। आईपीएल के पिछले सीजन की बात करे तो ऑरेंज कैप डेविड वॉर्नर ने जीती थी। जबकि पर्पल कैप पर इमरान ताहिर ने कब्जा जमाया था। आगे हम बात करेंगे आईपीएल के सभी सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
आईपीएल के हर सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी
2008- आईपीएल का सबसे पहला ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले शॉन मार्श के सिर पर सजा था। शॉन मार्श ने आईपीएल के पहले सत्र में 11 मैचों की 11 पारियां खेलकर 616 रन बटोरे थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक जमाए थे। जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 रन रहा था।
2009- चेन्नई सुपरकिंग्स के मैथ्यू हैडन ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। आईपीएल 2009 में उन्होंने 12 मैचों में 52.00 की औसत और 144.81 के स्ट्राइक रेट से 572 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक आए थे।
2010– वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खुद को महान साबित करने के वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टी-20 में भी किसी से कम नहीं थे। इसका प्रमाण हमें आईपीएल 2010 में देखने को मिला था। जहां मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सचिन ने 15 मैचों में 47.53 के औसत से 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक समेत 89 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।
2011- आईपीएल 2011 यानि आईपीएल के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल ने 2 शतक और 3 अर्धशतक की बदौलत 680 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। गेल ने 680 रन बनाने के लिए 12 मैच खेले थे।
2012- क्रिस गेल ऑरेंज कैप पर लगातार दूसरी बार कब्जा जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 61.08 के औसत और 1 शतक व 7 अर्धशतक की मदद से आईपीएल 2012 में 733 रन जोड़े थे।
2013- चेन्नई सुपरकिंग्स के माइकल हसी ने आईपीएल 2013 में 17 मैचों में 52.35 के औसत से 733 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 95 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 5 अर्धशतक लगाए थे।
2014- 16 मैचों में 680 रन बनाकर रॉबिन उथप्पा 2014 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 44.00 के औसत और 137.38 के स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी।
2015- सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2015 की ऑरेंज कैप जीती थी। ऑरेंज कैप जीतने के लिए डेविड वॉर्नर ने 14 मैचों में 562 रन बनाए थे।
2016- आईपीएल के 9वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था। इस सीजन में कोहली के बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक आए थे। जिनके दम पर कोहली ने 81.08 की औसत से 16 मैचों में 973 रन निकाले थे और ऑरेंज कप पर कब्जा किया था।
2017- आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बार फिर डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कप जीता था। इस बार उन्होंने 14 मैचों में 641 रन बनाए थे। जहां उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 126 रन था।
2018- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने 17 मैचों की 17 पारियों में 735 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। जहां विलियमसन ने 8 अर्धशतक जड़े थे।
2019- आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप तीसरी बार डेविड वॉर्नर ने अपने नाम किया था। वॉर्नर 12 मैचों की 12 पारियों में 69.20 के औसत और 143.86 स्ट्राइक रेट से 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। जहां वॉर्नर के बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे। उनके नाम पर 100 रनों की सबसे बड़ी पारी दर्ज है।