Search
Close this search box.

आज के दिन 2012 में सचिन तेंदुलकर ने पूरा किया था शतकों का शतक, बनाए थे इतने रन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
आज के दिन 2012 में सचिन तेंदुलकर ने पूरा किया था शतकों का शतक, बनाए थे इतने रन
Image credit: Twitter

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज के दिन 2012 में बेहद खास उपलब्धि की थी। जी हां सचिन तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के विरुद्ध ढाका में 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। जबकि ये उनके एकदिवसीय करियर का 49वां शतक था। इस मुकाम तक पहुंचने वाले सचिन तेंदुलकर पहले बल्लेबाज बने थे। ये विश्व कीर्तिमान आज भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच का हाल

16 मार्च 2012 को ढाका में खेले गए एशिया कप के चौथे मैच में बेशक सचिन तेंदुलकर ने वनडे का 49वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां शतक जड़ा था। लेकिन वो मैच भारत ने 5 विकेट से गंवा दिया था। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर 114 (147) और विराट कोहली 66 (82) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 289 रनों का स्कोर बनाया था।

जवाब में बांग्लादेश ने तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम के दम पर ये मैच 5 विकेट और 4 गेंद शेष रहते जीत लिया था। तमीम इकबाल ने 70 रनों की पारी खेली थी। जबकि मुशफिकुर रहीम ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए थे।

दिसंबर 2012 को वनडे और नवंबर 2013 को टेस्ट से अलविदा

क्रिकेट की दुनिया में 24 साल राज करने के बाद 16 नवंबर 2013 को सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी मैच खेला। ये मैच उनके टेस्ट करियर का 200वां टेस्ट था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। जबकि दिसंबर 2012 में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी वनडे में सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत में 52 रनों की पारी खेली थी।

सचिन तेंदुलकर के नाम 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34357 रन दर्ज हैं। जहां उन्होंने 100 शतक जमाए। 463 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 18426 रन बनाए और 49 शतक जड़े। वहीं 200 टेस्ट मैचों में सचिन के बल्ले से 15921 रन और 51 शतक निकले। जबकि एकमात्र टी-20 मैच खेलकर उन्होंने 10 रन बनाए थे।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें