HomeNewsआज से ठीक 13 साल पहले रोहित हिटमैन ने मैदान पर रखा...

आज से ठीक 13 साल पहले रोहित हिटमैन ने मैदान पर रखा था पहला कदम, देखें अद्भुत रिकॉर्ड्स

Rohit Sharma International career
रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर

दुनिया के सबसे दमदार ओपनिंग बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा ने आज ही के दिन यानि 23 जून 2007 को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। जहां उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का डेब्यू किया था। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ खेले गए उस पहले मैच में रोहित को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था।

- Advertisement -

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में रोहित शर्मा ने किया था डेब्यू

रोहित शर्मा ने अपने जीवन का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेला था। इस मैच में राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 193 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। बारिश से प्रभावित इस मैच को टीम इंडिया को 39 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया था। 171 रनों के इस लक्ष्य को भारत ने 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। जहां सौरव गांगुली 73 (99) और गौतम गंभीर 80 (107) रनों पर नॉटआउट रहे थे। एकमात्र विकेट सचिन तेंदुलकर (4) के रूप में गिरा था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित के बल्ले से निकला था पहला रन

बेशक रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 23 जून 2007 को वनडे डेब्यू किया था। लेकिन उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ था। इसके बाद 26 जून को रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपना दूसरा मैच खेला। इस मैच में उन्हें नंबर 7 पर बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन वे महज 8 रन बना सके।

टी-20 रिकॉर्ड: ये हैं सबसे अधिक स्ट्राइक रेट वाले टॉप-5 बल्लेबाज

- Advertisement -

40वीं पारी में जमाया वनडे करियर का पहला शतक

रोहित शर्मा पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में मात्र एक रन बना सके थे। जबकि चौथे मैच की तीसरी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के बल्ले से पहला अर्धशतक आया। 18 नवंबर 2007 को जयपुर में खेले गए उस मैच में रोहित ने 82 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी। जबकि अपने पहले शतक के लिए रोहित हिटमैन को डेब्यू से करीब 3 साल का इंतजार करना पड़ा था। 28 मई 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित ने 135 गेंदों में 114 रनों पारी खेली थी। ये उनकी 40वीं वनडे पारी थी। इसके अगले ही मैच में उन्होंने एक और शतक (101*) जड़ा था। इस बार उनके सामने श्रीलंका की टीम थी।

रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर

रोहित शर्मा अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 224 वनडे, 108 टी-20 और 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 224 वनडे में 49.27 के औसत और 29 शतकों की मदद से 9115 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 करियर में उनके नाम 2773 रन समेत 4 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं। जबकि 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में रोहित शर्मा 46.54 की औसत से 2141 रन अपने नाम कर चुके हैं। जहां उनके बल्ले ने 6 बार शतक बनाने का कारनामा किया है।

देखें वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 कप्तान, इन 2 कप्तानों के नाम दोहरे शतक

रोहित शर्मा के अद्भुत कीर्तिमान

रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में 3 दोहरे शतक हैं। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209, जबकि 2014 और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ क्रमशः 264 और 208 (नॉटआउट) रनों की दोहरे शतकीय पारी खेली थी।

रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। वे 108 टी-20 मैचों की 100 पारियों में 4 शतक और 21 अर्धशतक समेत 25 बार 50 प्लस पारियां खेल चुके हैं।

रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 100 टी-20 पारियों में 4 शतक जमाए हैं।

रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 4 बार (2013, 2015, 2017, 2019) आईपीएल का खिताब उठाया है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर