Search
Close this search box.

आज के दिन सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा, अंतिम मैच में बनाए थे इतने रन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
sachin-tendulkar
सचिन तेंदुलकर (Photo credit: Twitter)

क्रिकेट के इतिहास में आज वो दिन है जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सचिन तेंदुलकर की विदाई ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया था। उनकी इस विदाई को आज पूरे 7 वर्ष बीत चुके हैं। उन्होंने 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में अपना आखिरी टेस्ट मैच खत्म करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का बड़ा फैसला लिया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

वेस्टइंडीज ने 2013-14 में भारत का दौरा किया था। जहां 2 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला आयोजित हुई थी। इस सीरीज के दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 14 नवंबर को शुरू हुआ ये मैच भारत ने महज तीन में खत्म कर दिया था। एमएस धोनी ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम पहली पारी में केवल 182 रन बना पाई थी। उनके लिए काइरन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने चेतेश्वर पुजारा की 113 रन और रोहित शर्मा की 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 495 रनों का स्कोर खड़ा किया। 313 रनों की बढ़त के आगे वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दूसरी पारी में 187 के स्कोर पर धराशायी हो गई और भारत ने मैच 126 रनों से जीत लिया।

सचिन के बल्ले से निकली थी शानदार पारी

सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट मैच को जहां चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने शतकीय पारी से संवारा था। वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए सचिन ने भी अर्धशतकीय पारी खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए थे। उनके बल्ले से ये 68वां टेस्ट अर्धशतक था।

सचिन तेंदुलकर का अंतरराष्ट्रीय करियर

15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला। 24 साल के इस सफर में उन्होंने कुल 200 टेस्ट मैच खेले और 53.7 के औसत से रिकॉर्ड 15921 रन व 51 शतक जड़ दिए। साथ की उन्होंने 68 अर्धशतक भी लगाए। उनके नाम 248 रनों की सर्वोच्च टेस्ट पारी दर्ज है।

सचिन ने 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के साथ आखिरी मैच खेलते हुए एकदिवसीय क्रिकेट से विदाई ली थी। उन्होंने 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 44.53 के औसत से 18426 रन अपने नाम किए। जहां उनके शतकों की संख्या 49 और अर्धशतकों की संख्या 96 रही।

याद दिला दें कि तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में उन्होंने 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वे 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे करने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं। वहीं उन्होंने एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस मुकाबले में उन्होंने 10 रन बनाए थे।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें