HomeAustralia vs Indiaवनडे सीरीज में विराट कोहली के पास रिकी पोंटिंग की बराबरी का...

वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास रिकी पोंटिंग की बराबरी का मौका, बनाने होंगे इतने रन

Most centuries in ODI as captain
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच उन्हीं की सरजमीं पर 27 नवंबर से तीन एकदिवसीय मुकाबलों की शृंखला शुरू होने जा रही है। इस शृंखला में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी करने का शानदार अवसर होगा।

- Advertisement -

बता दें कि विराट कोहली 248 वनडे मैचों के दौरान 59.33 के औसत 11867 रन बना चुके हैं। जहां उन्होंने 43 शतक समेत 58 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 183 रनों की है। वहीं बतौर कप्तान रनमशीन कोहली ने भारत के लिए 89 मैच खेले हैं। इन 89 मैचों की 85 पारियों में उनके बल्ले से 74.5 के औसत से 5147 रन निकले हैं। कप्तानी करते हुए उन्होंने 21 शतक और 23 अर्धशतक जड़े हैं।

अब 27 नवंबर से सिडनी में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में अगर विराट एक शतकीय पारी खेल जाते हैं। तो वे रिकी पोंटिंग के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। 22 शतकों के साथ पोंटिंग वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान हैं। कप्तान के तौर पर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 230 मैचों में 42.91 के औसत से 8497 रन बनाते हुए 22 शतक और 51 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 कप्तान

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 कप्तान की लिस्ट में 22 शतकों के साथ रिकी पोंटिंग पहले और विराट कोहली 21 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका के लिए 103 मैचों में कप्तानी करते हुए एबी डिविलियर्स ने 4796 रनों के साथ 13 शतक जड़े। इस मामले में भारत के सौरव गांगुली ने 11 शतक लगाए। उनके खाते में 147 वनडे में 5104 रन दर्ज हैं।

- Advertisement -

श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने 118 मैचों में बतौर कप्तान 10 शतक लगाए थे। इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और आयरलैंड के विलियम पोर्टरफिल्ड ने कप्तान के तौर पर 9-9 वनडे शतक दर्ज किए। 8 शतकों के साथ साउथ अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ लिस्ट में आठवें नंबर हैं। वहीं स्टीफन फ्लेमिंग और केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए 7-7 शतक ठोके हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर