HomeNew Zealand vs West IndiesNZ vs WI: दूसरा टेस्ट पारी और 12 रनों से जीता न्यूजीलैंड,...

NZ vs WI: दूसरा टेस्ट पारी और 12 रनों से जीता न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज का 2-0 से सफाया, जेमिसन प्लेयर ऑफ द सीरीज

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 12 रनों से हरा दिया है। फॉलो-ऑन खेल रही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी चौथे दिन 317 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी मेहमानों ने 2-0 से जीत ली। इसके पहले न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में पहला टेस्ट पारी और 134 रनों से जीता था।

- Advertisement -

317 रनों पर ढही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी

New Zealand vs West Indies 2nd Test 2020
न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का सार

तीसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 244 रन बना लिए थे। जहां जेसन होल्डर 60 और जोशुआ दा सिल्वा 25 रनों पर नाबाद थे। चौथे दिन के खेल में 8 रन जुड़े ही थे कि टीम साउदी ने जेसन होल्डर को क्लीन बोल्ड कर मेहमानों का सातवां विकेट भी झटक लिया। होल्डर कल के स्कोर में एक रन का इजाफा ही कर सके। वे 61 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए अलजारी जोसेफ ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 2 छक्के की मदद 12 गेंदों में 24 रन बनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। उनको भी साउदी ने चलता किया। इस दौरान तीसरे दिन के नॉट आउट बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा ने टेस्ट करियर का इकलौता अर्धशतक पूरा किया। वे अर्धशतकीय पारी को और आगे बढ़ा पाते नील वेगनर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 57 रनों की पारी खेली। वेगनर द्वारा नंबर 11 के खिलाड़ी शेनन गेब्रियल का विकेट अपने नाम करते ही मैच भी न्यूजीलैंड के नाम हो गया।

इसके पहले वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल ने 68 रन बनाए थे। जबकि शामराह ब्रुक्स ने 36, क्रेग ब्रेथवेट ने 24 और जरमेन ब्लैकवुड ने 20 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का अंतिम स्कोर 79.1 ओवर में 317 रन रहा। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि टीम साउदी और काइल जेमिसन को दो-दो विकेट मिले।

- Advertisement -

प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज

न्यूजीलैंड की पहली और एकमात्र पारी में 280 गेंदों का सामना करने के बाद 174 रन बनाने वाले बल्लेबाज हेनरी निकल्स को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज की 4 पारियों में 11 विकेट और 2 पारियों में एक अर्धशतक समेत 71 रन बनाने वाले काइल जेमिसन प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजे गए।

मैच का सारांश

मैच के पहले दिन कप्तान जेसन होल्डर ने कीवियों को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। जहां हेनरी निकल्स की 174 रनों की शतकीय पारी के चलते न्यूजीलैंड ने सभी विकेट गंवाकर पहली पारी में 460 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेब्रियल और अलजारी जोसेफ ने पहली पारी में 3-3 विकेट झटके थे। 460 रनों के आगे कैरेबियाई पहली पारी महज 131 पर ढह गई। उनके लिए जरमेन ब्लैकवुड 69 रनों के साथ सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

जबकि टिम साउदी और काइल जेमिसन ने 5-5 विकेट झटके। 329 रनों से पिछड़ने के बाद फॉलो-ऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 317 पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट एक पारी व 12 रन से जीत लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर