न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हैमिल्टन में खेला गया पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ने पारी और 134 रनों से जीत लिया है। पहली पारी में 381 रनों से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज की टीम फॉलो-ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 519/7 रन का स्कोर बनाया था। अब मेजबान टीम दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला पड़ा महंगा
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर द्वारा पहले गेंदबाजी का फैसला उस समय गलत साबित होता दिखा जब न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 519 रनों का विराट स्कोर खड़ा कर दिया। इसी स्कोर पर केन विलियमसन ने पारी घोषित कर दी। मेहमानों ने दमदार शुरुआत करते हुए 14 के स्कोर पर विल यंग (5) के रूप में पहला विकेट झटका। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान केन विलियमसन और ओपनर टॉम लेथम ने दूसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़कर पारी को संभाल लिया।
केन विलियमसन ने जड़ा दोहरा शतक
14 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड की पारी संवारते केन विलियमसन ने बतौर टेस्ट कप्तान दूसरा और ओवरऑल तीसरा दोहरा शतक जमाया। उन्होंने 412 गेंदों का सामना किया और 34 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 251 रन बना दिए। 251 रनों की पारी के साथ ही उन्होंने अपनी पिछली 242 नॉट आउट रनों की सर्वोच्च पारी का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। अब उनके खाते में 22 शतक जमा हो गए हैं। वे न्यूजीलैंड की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी टॉम लेथम के विकेट साथ टूटी। 184 गेंदों में 86 रन बनाने के बाद लेथम केमार रोच की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन विलियमसन एक छोर पर बने रहे और अन्य बल्लेबाजों के साथ कई महत्वपूर्ण साझेदारियां की। उन्होंने रॉस टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 83, टॉम बलन्डेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 72, डेरिल मिचेल के साथ छठे विकेट के लिए 56 और काइल जेमिसन के साथ सातवें विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप निभाई।
रॉस टेलर ने 38 रनों की पारी खेली। जबकि बलन्डेल ने 14 रन बनाए। जबकि काइल जेमिसन का 51 रनों का अर्धशतक पूरा होते ही विलियमसन ने पहली पारी 7 विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज केमार रोच और शेनन गेब्रियल ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं एक विकेट अलजारी जोसफ ने झटका।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 138 पर ढही
कीवियों के 519 रनों के आगे वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 64 ओवर का सामना करने के बाद 138 रनों पर ढह गई। जिसके बाद वे 381 रनों से पिछड़ गए। उनकी तरफ से सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने सबसे ज्यादा 26 (73) रन बनाए। वहीं उनके जोड़ीदार क्रेग ब्रेथवेट के बल्ले से 21 रन आए। दोनों के बीच 53 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। जबकि जरमेन ब्लैकवुड ने 23 और कप्तान जेसन होल्डर ने 25 रनों की पारी खेली।
कैरेबियन पारी को 138 के स्कोर समेटने में सबसे बड़ा हाथ तेज गेंदबाज टिम साउदी का रहा। साऊदी ने 19 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं काइल जेमिसन और नील वेगनर को दो-दो सफलताएं मिली। इसके अलावा एक विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया।
फॉलो-ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के 247 रन
381 रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन के लिए मजबूर किया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी और भी ज्यादा खराब रही। उनके टॉप-5 बल्लेबाज केवल 53 रन जोड़ कर पवेलियन वापस चल दिए। शीर्ष के इन 5 खिलाड़ियों में ब्रेथवेट 10, कैम्पबेल 2, ब्रावो 12, ब्रुक्स 2 और रोस्टन चेज 6 रन बना पाए। ड्रेसिंग रूम जल्दी लौटने के मामले में कप्तान जेसन होल्डर भी पीछे नहीं थे। वे भी 8 रन बनाकर जल्दी लौट गए। इस तरह वेस्टइंडीज ने 89 रन पर 6 विकेट खो दिए।
खेल तीसरे दिन ही समाप्त होने के कगार पर था। लेकिन जरमेन ब्लैकवुड और अलजारी जोसेफ खेल को चौथे दिन ले कर गए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। ब्लैकवुड-जोसेफ की 155 रनों की साझेदारी का अंत जेमिसन ने किया। उन्होंने शतक की ओर बढ़ रहे अलजारी जोसेफ को अपना दूसरा शिकार बनाया। मैदान छोड़ने के पहले जोसेफ ने 125 गेंदों में 86 रन बनाए।
वहीं ब्लैकवुड ने अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। जहां उनके बल्ले से 141 गेंदों में 104 रनों की पारी निकली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। ब्लैकवुड का विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 58.5 ओवर में 247 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए नील वेगनर ने 13.5 ओवर में 66 रन खर्च 4 विकेट झटके। जबकि काइल जेमिसन को 2 विकेट मिले। इसके अलावा टिम साऊदी, ट्रेंट बोल्ट और डेरिल मिचेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।