Search
Close this search box.

कल से NZ vs PAK दूसरा टेस्ट, अगर न्यूजीलैंड जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में इस स्थान पर होगा भारत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम दो टेस्ट मैच की श्रृंखला का आखिरी एवं दूसरा टेस्ट कल से (3 जनवरी) क्राइस्टचर्च में खेलने जा रही है। माउंट मौन्गानुई में आयोजित पहला टेस्ट न्यूजीलैंड ने 101 रनों से अपनी झोली में डाला था। ऐसे में 1-0 से आगे मेजबान टीम दूसरा मुकाबला जीत कर पाकिस्तान का 2-0 से सफाया करना चाहेगी। साथ ही दूसरा टेस्ट जीतने पर न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फइनल की रेस में खुद को बरकरार रख पाएगा।

न्यूजीलैंड जीता तो क्या होगा टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर असर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा पॉइंट्स टेबल के हिसाब से 76.6 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पास 66.7 प्रतिशत अंक है और वो तीसरे पायदान पर विराजमान है। वहीं पॉइंट्स की बात करे तो भारत के खाते में 390 और न्यूजीलैंड के खाते में 360 पॉइंट्स हैं।

चूंकि ये टेस्ट श्रृंखला 2 मैचों की है इसलिए इस सीरीज के लिए अधिकतम 120 पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं। कीवी टीम पहला टेस्ट जीतकर पहले ही 60 पॉइंट्स हासिल का चुकी है। ऐसे में अब अगर न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान को हरा देता है तब उनके खाते में 60 पॉइंट्स और जुड़ जाएंगे। इस स्थिति में न्यूजीलैंड के कुल पॉइंट्स 420 हो जाएंगे। जो कि टीम इंडिया के पॉइंट्स 390 से कहीं ज्यादा होंगे।

न्यूजीलैंड के पॉइंट्स ज्यादा होने के बावजूद दूसरे स्थान पर भारत रहेगा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों के स्थानों को निर्धारित करने के लिए आईसीसी हाल ही में नया पॉइंट सिस्टम लाया है। जिसके मुताबिक अगर न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट जीत लेता है और उसके पास 420 पॉइंट्स हो जाते हैं। तब भी वो भारत से एक पायदान नीचे ही यानि नंबर 3 पर रहेगा। नई प्रतिशत प्रणाली के हिसाब से बेशक न्यूजीलैंड के 420 पॉइंट्स तो हो जाएंगे पर उनके प्रतिशत अंक 70.0 ही रह जाएंगे। जबकि टीम इंडिया 72.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे पायदान पर कायम रहेगी।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें