HomeNew Zealand vs PakistanNZ vs PAK: पाकिस्तान का 2-0 से पत्ता साफ, पारी और 176...

NZ vs PAK: पाकिस्तान का 2-0 से पत्ता साफ, पारी और 176 रनों से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा टेस्ट, जेमिसन ने झटके 11 विकेट

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच एक पारी 176 रनों जीत लिया है। 362 रनों से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान दूसरी पारी में 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। नतीजतन उनको दूसरा टेस्ट मैच भी गंवाना पड़ गया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैच की टेस्ट श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए एक बार फिर काइल जेमिसन बेहद घातक साबित हुए।

- Advertisement -

काइल जेमिसन ने 186 पर समेटी पाकिस्तान की दूसरी पारी

NZ vs PAK: पाकिस्तान का 2-0 से पत्ता साफ, पारी और 176 रनों से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा टेस्ट, जेमिसन ने झटके 11 विकेट
NZ vs PAK: पाकिस्तान का 2-0 से पत्ता साफ, पारी और 176 रनों से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा टेस्ट, जेमिसन ने झटके 11 विकेट

न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए दूसरी पारी में और भी ज्यादा खतरनाक दिखाई दिए। पहली पारी की तरह ही एक बार फिर ओपनिंग बल्लेबाज शान मसूद बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। उन्होंने 25 गेंदे खेली पर वे अपना खाता नहीं खोल सके। उनको काइल जेमिसन ने अपना पहला शिकार बनाया।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद अब्बास भी सस्ते में आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट का शिकार बनने के पहले उन्होंने 3 रन बनाए। वहीं दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज आबिद अली ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 77 गेंद का सामना किया और 26 रन बनाए। लेकिन जेमिसन के आगे उन्हें भी वापस लौटना पड़ा। जेमिसन का कहर यहीं नहीं थमा और उन्होंने अजहर अली, हैरिस सोहेल, मोहम्मद रिजवान और फहीम अशरफ को भी ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया।

पाकिस्तान की तरफ से 33 रनों की सबसे बड़ी पार्टनरशिप अजहर अली और हैरिस सोहेल के बीच हुई। नौवें नंबर के खिलाड़ी जफर गोहर ने 37 रन बनाए। वे अजहर अली (37) के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान की दूसरी पारी 186 के स्कोर पर ढेर हो गई।

- Advertisement -

काइल जेमिसन ने हासिल किए 11 विकेट

तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने मैच में कुल 11 विकेट झटके। पहली पारी में उन्होंने 69 रन देकर पाकिस्तान के 5 विकेट हासिल किए थे। जो उनका तीसरा 5 विकेट हॉल था। गेंदबाजी की इस धार को जेमिसन ने दूसरी पारी में भी बरकरार रखा और चौथी बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कमाल किया।

इस दफा जेमिसन ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 48 रन पर 6 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं ये पहला मौका है जब उन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 प्लस विकेट झटके। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि एक विकेट केन विलियमसन को मिला।

विलियमसन प्लेयर ऑफ द सीरीज

2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में दो शतक समेत 388 रन बनाने वाले मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड सौंपा गया। वहीं इस मैच में 11 विकेट झटकने वाले काइल जेमिसन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

केन विलियमसन के दोहरे शतक के दम पर न्यूजीलैंड 659/6

पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 659 रन बनाकर घोषित कर दी थी। केन विलियमन ने इस पारी में अपने टेस्ट करियर की चौथी डबल सेंचुरी लगाते हुए 364 गेंदों में 238 रनों की पारी खेली। विलियमसन के अलावा हेनरी निकल्स ने 7वां और डेरिल मिचेल ने पहला टेस्ट शतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 157 और 102 (नॉटआउट) रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी में मेहमानों की ओर से शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिए थे।

पाकिस्तान की पहली पारी

इसके पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अजहर अली की 93 रनों की पारी की बदौलत पहली पारी में 297 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 61 और फहीम अशरफ ने 48 रनों का योगदान दिया था। जबकि मेजबान टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने 69 रन के बदले 5 विकेट अपने नाम किए थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर