HomeIND vs NZ 2020NZ vs IND 2nd Test: इन 4 खिलाड़ियों के निशाने पर बड़े...

NZ vs IND 2nd Test: इन 4 खिलाड़ियों के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली

Virat Kohli Record
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। वेलिंगटन में खेला गया पहला टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ अजेय हो चुका है। गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। इस स्थिति में क्राइस्टचर्च में होने वाला दूसरा टेस्ट भारत के लिए जीतना अनिवार्य हो गया है।

- Advertisement -

अगर विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाते हैं तब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में जीत सुनिश्चित कर सकती है। इसके अलावा इस मैच में भारतीय खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

इन 4 खिलाड़ियों के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड

मयंक अग्रवाल

Fastest to 1000 test runs for India
भारत के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 64.26 के औसत से 964 रन बना चुके हैं। अब मयंक 1000 टेस्ट रन पूरे करने से 36 रन दूर हैं। अगली पारी में 36 रन बनाते ही मयंक अग्रवाल 1000 टेस्ट रन पूरे करने के मामले में दूसरे सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे। विनोद कांबली ने 14 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे।

रविचंद्रन अश्विन

365 टेस्ट विकेट झटक चुके ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 6 मैचों की 11 पारियों में 48 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। अगर अश्विन अगले मैच में 2 विकेट और हासिल कर लेते हैं तब न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके 50 विकेट पूरे हो जाएंगे।

- Advertisement -

इशांत शर्मा

Ishant Sharma Record
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

वेलिंगटन टेस्ट में भारत की तरफ से इशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। जहां उन्होंने 5 विकेट झटके थे। अब इशांत शर्मा 300 विकेट से पूरे करने से महज 3 विकेट की दूरी पर हैं। अगर दूसरे टेस्ट में इशांत 3 विकेट लेने में सफल होते हैं तब वो 300 विकेट हासिल करने वाले छठवें भारतीय होंगे। फिलहाल इशांत 97 मैचों की 174 पारियों में 297 विकेट ले चुके हैं।

विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रिकॉर्ड निकले काफी समय हो गया है। दूसरे टेस्ट में अब कोहली के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। कोहली ने 415 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 458 पारियों में 21884 रन बना लिए हैं। अब उनको 22 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 116 रनों की जरूरत है। कोहली 22 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के आठवें और तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली 22 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज होंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर