टॉम लेथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट 8 विकेट से जीत लिया है। उन्होंने 38 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खो कर हासिल किया। इसी के साथ मेहमानों ने सीरीज भी 1-0 से जीत ली है। बता दे कि लॉर्ड्स में आयोजित पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। मैच के हीरो कीवी टीम के तेज गेंदबाज रहे मैट हेनरी रहे जिन्होंने मैच में 6 विकेट हासिल किए।
पांचवें दिन बिना कोई रन जोड़े 122 पर ढेर इंग्लैंड
चौथे दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 122 रन बना लिए थे। कल के नाबाद खिलाड़ी ओली स्टोन चौथे दिन की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उनको 15 के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने अपना दूसरा शिकार बनाया। इसी के साथ इंग्लैंड की दूसरी पारी 122 पर खत्म हो गई और कीवी टीम को 38 रन का मामूली लक्ष्य मिला। ओली स्टोन के साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन बिना कोई रन बनाए वापस लौटे।
इसके अलावा मेजबानों के लिए दूसरी इनिंग में मार्क वुड ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। जबकि ओली पोप ने 23 रन की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से तीन-तीन विकेट मैट हेनरी और नील वेगनर को मिले। वहीं ट्रेंट बोल्ट और एजाज पटेल की झोली में दो-दो सफलताएं आई।
मेहमानों ने 2 विकेट खो कर पूरा किया लक्ष्य
न्यूजीलैंड को 38 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए 2 विकेट खोने पड़े। डेवोन कॉनवे 3 और विल यंग 8 रन बनाकर आउट हुए। जबकि टॉम लेथम 23 रन पर नॉट आउट रहे। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
22 साल बाद इंग्लैंड में न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज
न्यूजीलैंड को इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के 22 सालों का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड को उन्हीं की धरती पर 1999 में हराया था। तब न्यूजीलैंड ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। 2015 में दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। जबकि साल 2013, 2008 और 2004 की सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी।
डेवोन कॉनवे और रोरी बर्न्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए दो धुरंधरों को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। सीरीज में डेवोन कॉनवे ने 306 और रोरी बर्न्स ने 238 रन बनाए। इस ओवरऑल प्रदर्शन के लिए दोनों खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। याद दिला दे कि डेब्यू टेस्ट पारी में डेवोन कॉनवे ने 200 रनों का दोहरा शतक जड़ा था। वहीं इंग्लैंड के ओपनिंग बैट्समैन रोरी बर्न्स ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 132 रन की शतकीय पारी खेली थी।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की पहली पारी
इसके पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 303 रन बनाए। जिसमें रोरी बर्न्स और डेन लॉरेंस ने 81-81 रनों की पारी खेली। जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 4 और मैट हेनरी ने 3 विकेट झटके। 303 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने विल यंग 82, डेवोन कॉनवे 80 और रॉस टेलर 80 की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 388 रनों का स्कोर बनाया। मेजबानों के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने खाते में डाले।