Search
Close this search box.

एलन ने जड़े 29 गेंद में 71 रन, 10 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत, बांग्लादेश का 3-0 से सफाया

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
एलन ने जड़े 29 गेंद में 71 रन, 10 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत, बांग्लादेश का 3-0 से सफाया
एलन ने जड़े 29 गेंद में 71 रन, 10 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत, बांग्लादेश का 3-0 से सफाया

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरा T20 मुकाबला बारिश के कारण 10-10 ओवर का खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज फिन एलन और मार्टिन गप्टिल की धुआंधार पारी की बदौलत 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया।

142 रनों के लक्ष्य जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे 10 ओवर भी नहीं टिक सकी और 76 रनों पर ढेर हो गई। 76 के स्कोर पर ढेर होते ही बांग्लादेश ने 65 रन से मैच और तीन मैच की टी-20 सीरीज 3-0 से गंवा दी।

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आई न्यूजीलैंड टीम की तरफ से मार्टिन गप्टिल और फिन एलन ने 85 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। जहां तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फिन एलन ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंदों में 50 जड़ दी। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 गेंदों में 71 रन बनाए।

वहीं गप्टिल 19 गेंदों में 44 रनों की पारी खेल आउट हुए। उन्होंने एक चौका और 5 छक्के जमाए। इसके अलावा नंबर 3 के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 14 और डेरिल मिचेल ने 11 रनों का योगदान दिया। तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और महेदी हसन ने एक-एक विकेट झटका।

60 गेंदों में 142 रनों के लक्ष्य को भेदने उतरी बांग्लादेश टीम के लिए सौम्य सरकार ने लगातार 2 चौके जड़ते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी। लेकिन टिम साउदी ने पांचवीं गेंद पर सौम्य सरकार और छठवीं गेंद पर लिटन दास को आउट कर जानदार वापसी की। सरकार 10 और लिटन दास शून्य पर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद नईम को आउट कर टोड एस्ले ने मेहमानों को तीसरा झटका दिया। नईम 19 रनों के साथ टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

आगे आने वाले खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लेग स्पिन गेंदबाज टोड एस्ले और का सामना नहीं कर सके। टोड एस्ले ने 2 ओवर में 13 रन देकर 4 शिकार किए। ये उनके टी-20 जीवन का सबसे सफल प्रदर्शन है। देखते ही देखते ही बांग्लादेश की पूरी टीम 9.3 ओवर में 76 बनाकर ऑलआउट हो गई।

टोड एस्ले के 4 विकेट के अलावा टिम साउदी ने 2 ओवर में 15 रन के बदले 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि एक-एक विकेट एडम मिल्ने, लोकी फ़रगयुसन और ग्लेन फिलिप्स ने लिया। फिन एलन को प्लेयर ऑफ द मैच और ग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें