Search
Close this search box.

NZ vs BAN 2nd T20: बारिश बाधित मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
NZ vs BAN 2nd T20: बारिश बाधित मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
NZ va BAN दूसरा T20I

न्यूजीलैंड ने दूसरे T20 मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर तीन मैचों की T20 श्रृंखला 2-0 से जीत ली है। हालांकि अभी सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना शेष है। बारिश के चलते बांग्लादेश को 16 ओवर में 170 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम को 142 के स्कोर पर रोकते हुए मैच 28 रनों से अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश को 16 ओवर में 170 रन का टारगेट

बारिश की वजह से न्यूजीलैंड को अपनी पारी 17.5 ओवर में 173-5 के स्कोर पर खत्म कर देनी पड़ी। जब दोबारा मैच शुरू हुआ तब बांग्लादेश को 16 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य दिया गया। जवाब में मेहमान टीम ने 13 के स्कोर पर लिटन दास का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सौम्य सरकार और मोहम्मद नईम ने जिम्मेदारी संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 81 रन जोड़ दिए।

81 रनों की इस साझेदारी पर हमीश बेनट ने सौम्य सरकार को आउट कर लगाम लगाया। आउट होने के पहले सरकार ने T20 अंतरराष्ट्रीय की तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए 27 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले ने 5 चौके और 3 छक्के उगले। अभी स्कोर में 16 रन और जुड़े ही थे कि इस बार मोहम्मद नईम डग आउट लौट गए। उन्होंने 35 बॉल में 38 रन बनाए।

लेकिन जीत के लिए जरूरी बढ़ते रन रेट के दबाव में बांग्लादेश खेमे में विकेट की झड़ी लग गई। कप्तान महमूदुल्लाह समेत आने वाले बल्लेबाज सस्ते में लौट गए। महमूदुल्लाह ने 12 गेंद में 21 और महेदी हसन ने 6 गेंद में 12 रन बनाए। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को असंभव 42 रन बनाने थे। लेकिन मेहमान टीम ने उस ओवर से केवल 13 रन जोड़े और मैच 28 रनों से गंवा दिया।

बांग्लादेश का फाइनल स्कोर 16 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन रहा। जहां टिम साउदी, हमीश बेनट और एडम मिल्ने ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। वहीं एक विकेट ग्लेन फिलिप्स के खाते में जुड़ा।

बारिश ने न्यूजीलैंड की पारी 173 पर रोकी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए थे। लेकिन बारिश के कारण अंपायर्स ने न्यूजीलैंड की पारी वहीं खत्म करने का फैसला लिया। 173 रनों के स्कोर में ग्लेन फिलिप्स ने 31 गेंद में सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। उनका साथ डेरील मिचेल ने दिया। जिन्होंने केवल 16 गेंदों में 34 रन जड़ दिए। ये दोनों बल्लेबाज 62 रनों की साझेदारी कर नाबाद रहे।

इसके अलावा मार्टिन गप्टिल ने 21, फिन एलन ने 17, डेवोन कॉनवे ने 15 और विल यंग ने 14 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से ऑफ-ब्रेक गेंदबाज महेदी हसन ने 45 रनों पर 2 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें